Trending News

अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, एडवांस कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में जबरदस्त उछाल

[Edited By: Rajendra]

Friday, 18th December , 2020 05:25 pm

कोरोना संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार के और संकेत मिले हैं। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनियों द्वारा जमा कराया गया एडवांस टैक्स 49 फीसदी उछाल के साथ 1,09,506 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनियों द्वारा जमा कराए गए एडवांस टैक्स में इस वृद्धि से देश की इकोनॉमी रिकवरी के संकेत मिलते हैं। अग्रिम कर भुगतान में वृद्धि का कारण मुख्य रूप से पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में तुलनात्मक आधार का कमजोर होना हो सकता है।

सरकार ने पिछले वित्त वर्ष (2019-20) की तीसरी तिमाही में कॉरपोरेट टैक्स की दर को कम करके 25 फीसदी के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर ला दिया था। इससे कंपनियों के कर भुगतान में कमी आई थी। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एडवांस कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 73,126 करोड़ रुपए पर था।

सूत्र ने जानकारी दी कि आलोच्य तिमाही में ग्रॉस टैक्स कलेक्शन 7,33,715 करोड़ रुपए पर रहा। दूसरी ओर, शुद्ध आधार पर संग्रह 5,87,605 करोड़ रुपए रहा। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान विभाग ने 1,46,109 करोड़ रुपए का रिफंड टैक्सपेयर्स को दिया। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में वापस किए गए 1,58,988 करोड़ रुपए के मुकाबले 8.1 फीसदी कम है।

कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में 2,39,125 करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन हुआ। यह पिछले साल की समान अवधि में संग्रहित 2,51,382 करोड़ रुपए से 4.9 फीसदी कम है। इसका कारण चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में 'लॉकडाउन' का असर था। सूत्र के अनुसार आलोच्य तिमाही में एडवांस इंडिविजुअल इनकम टैक्स कलेक्शन सालाना आधार पर 5.6 फीसदी की कमी के साथ 31,054 करोड़ रुपए पर रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 32,910 करोड़ रुपए पर था। चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल एडवांस इंडिविजुअल इनकम टैक्स कलेक्शन 60,491 करोड़ रुपए पर रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 67,542 करोड़ रुपए के मुकाबले 10.4 फीसदी कम है।

Latest News

World News