Trending News

UP में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

[Edited By: Rajendra]

Tuesday, 13th October , 2020 11:33 am

19 अक्टूबर से सुबह 8:50 बजे से दोपहर 3:20 तक स्कूल खुलेंगे। सोमवार को डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने राजधानी में दो शिफ्ट में स्कूल खोलने का आदेश जारी किया। डीआईओएस ने बताया कि पहली शिफ्ट सुबह 8:50 से 11:50 तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट 12:20 से 3:20 तक। पहली शिफ्ट में 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स आएंगे। वहीं दूसरी शिफ्ट में 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया जाएगा। सभी क्लासेस में सिर्फ 50 फीसद स्टूडेंट्स को ही बुलाया जाएगा।

डीआईओएस ने बताया कि सभी स्टूडेंट्स को फुल ड्रेस में स्कूल आना होगा। जो स्टूडेंट्स हॉफ शर्ट या टीशर्ट में स्कूल आएंगे उन्हें वापस किया जाएगा। सभी स्कूलों को इसके लिए पत्र जारी कर दिया गया है। सभी स्कूलों को कोविड 19 प्रोटोकाल का पूरा पालन कराना होगा। स्कूल में बच्चों के प्रवेश से लेकर क्लास में बैठने, छुट्टी के दौरान शारीरिक दूरी और मास्क का विशेष ध्यान रखना होगा।

इन निर्देशों का करना होगा पालन

- पहली शिफ्ट में 9वीं और 10वीं की क्लास सुबह 08:50 से 11:50 बजे तक चलेंगी।

- दूसरी शिफ्ट में 11वीं और 12वीं की क्लास दोपहर 12:20 से 03:20 बजे तक चलेंगी।

- हर शिफ्ट में सिर्फ 50 फीसद स्टूडेंट्स की बुलाए जाएंगे।

- स्टूडेंट्स को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

- हर शिफ्ट के बाद क्लास, टेबल, मेज आदि को सेनेटाइज किया जाएगा।

- कोई भी स्टूडेंट, टीचरऔर कर्मचारी हाफ शर्ट, टीशर्ट में स्कूल नहीं जाएगा।

- स्कूल के मेन गेट से लेकर क्लास रूम और टॉयलेट आदि में सेनेटाइजर रखना होगा।

- किसी टीचर, कर्मचारी और बच्चे को खांसी-जुकाम और बुखार की शिकायत है तो प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेजा जाएगा।

- कोविड के लक्षण होने पर हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देकर जांच और उपचार की व्यवस्था कराना स्कूल की जिम्मेदारी होगी।

- ऑनलाइन क्लास पहले की तरह चलती रहेंगी।

डीआईओएस और शिक्षा विभाग के अधिकारी सभी सभी बोडरें के राजकीय, एडेड और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल्स और प्रबंधकों के साथ बैठक करेंगे। इसमें निजी, आईसीएससी, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल होंगे। इस दौरान वर्चुअल क्लस, ई ज्ञान गंगा, कोरोना वायरस, संचारी रोग नियंत्रण, लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

सभी स्कूलों से कहा गया है कि वह पहले उन्हीं स्टूडेंट्स को उनके पेरेंट्स की अनुमति लेकर स्कूल बुलाएं, जिनको ऑनलाइन क्लास में दिक्कत आ रही है।

डॉ। मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस

Latest News

World News