Trending News

फ्री में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सुविधा दे रहा SBI, करना होगा ये काम

[Edited By: Rajendra]

Tuesday, 29th December , 2020 06:26 pm

वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए निर्धारित डेडलाइन 31 दिसंबर 2020 यानी गुरुवार को समाप्त हो रही है। ऐसे में अगर इस डेट तक आपने अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया, तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। इस बीच अगर आप अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए हैं, तो आप देश के सबसे बड़े बैंक SBI की मदद ले सकते हैं।

दरअसल, SBI ने ग्राहकों के लिए एक सुविधा की शुरुआत की है। जिसके तहत बिना किसी चार्ज के SBI YONO ऐप से आयकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं। SBI ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, सेविंग भी, ITR फाइलिंग भी। YONO पर Tax2win के साथ अपना आयकर रिटर्न फ्री में फाइल करें। आप बेहद आसान तरीके से आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। वहीं, 199 रुपये के शुरुआती कीमत पर CA की सर्विस भी ले सकते हैं।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर SBI YONO ऐप में लॉगिन करें। इसके बाद Shop and Order कैटेगरी में जाएं। अगले स्टेप में tax and investment कैटेगरी पर विजिट करना होगा। अब जो नया टैब खुलेगा, वो Tax2Win का होगा। इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर +91 9660-99-66-55 पर कॉल या support@tax2win.in पर ईमेल कर भी मदद ले सकते हैं।

आयकर विभाग ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) के लिए 28 दिसंबर तक 4.37 करोड़ ITR दाखिल किए गए। ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 है और विभाग ने एकदम अंतिम समय का इंतजार किए बिना रिटर्न दाखिल करने के लिए कहा है, ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके। आयकर विभाग ने ट्वीट किया, आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 28 दिसंबर 2020 तक 4.37 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न पहले ही दाखिल किए जा चुके हैं। आशा है कि आपने भी अपना रिटर्न दाखिल किया है। यदि अभी तक दाखिल नहीं किया गया है, तो इंतजार न करें। आकलन वर्ष 2020-21 के लिए अपना आयकर रिटर्न आज ही दाखिल करें।

Latest News

World News