Trending News

रिलायंस इन्फ्रा ने दिल्ली-आगरा टोल रोड की बिक्री पूरी की

[Edited By: Rajendra]

Friday, 1st January , 2021 02:49 pm

अनिल अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस इंफ्रा ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिल्ली-आगरा डीए टोल रोड की बिक्री प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। यह बिक्री क्यूब हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर को 3,600 करोड़ रुपये में की गई है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसने दिल्‍ली-आगरा टोल रोड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी क्यूब हाईवे एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 3,600 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दी है। इस सौदे की घोषणा रिलायंस इंफ्रा और क्यूब हाईवे ने मार्च 2019 में की थी और इसके लिए दोनों कंपनियों ने एक निश्चित बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि इस बिक्री से मिली पूरी राशि का इस्‍तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा। रिलायंस इंफ्रा ने अपनी कुल देनदारियों को 20 प्रतिशत घटाकर 17,500 करोड़ रुपये से 14,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर की कीमत 4.84 फीसद की तेजी के साथ 28.15 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी।

इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी एनसीसी ने शुक्रवार को बताया कि उसे दिसंबर में सरकारी एजेंसियों से 8,980 करोड़ रुपये मूल्‍य के 15 नए ऑर्डर हासिल हुए हैं। शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया है कि एनसीसी को दिसंबर, 2020 के दौरान कुल 8,980 करोड़ रुपये मूल्‍य के 15 नए सरकारी ठेके प्राप्‍त हुए हैं।

कंपनी ने कहा कि यह सभी नए ऑर्डर केंद्र/राज्‍य सरकार की इकाईयों द्वारा प्रदान किए गए हैं और इनमें कोई भी आंतरिक ऑर्डर शामिल नहीं किया गया है। बीएसई पर एनसीसी का शेयर 3.90 प्रतिशत उछलकर 59.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Latest News

World News