Trending News

DHFL अब हुआ पीरामल एंटरप्राईजेज का 38,050 करोड़ में हुई डील

[Edited By: Vijay]

Wednesday, 29th September , 2021 06:19 pm

पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने संकटग्रस्त कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) को 38,050 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.  पीरामल एंटरप्राइजेज ने कर्ज बोझ में दबी आवास वित्त पोषण सेवा कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) को 38,050 करोड़ रुपये में खरीदा। इसे पीरामल एंटरप्राइजेज ने दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के रास्ते होने वाला वित्तीय क्षेत्र का पहला सफल समाधान बताया है और यह मूल्य के संदर्भ में सबसे बड़े रेजोल्यूशन में से एक कहा।

38,050 करोड़ रुपये में से कंपनी 34,250 करोड़ रुपये की पेमेंट नकद और नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए करेगी। वहीं 3,800 करोड़ रुपये रेजोल्यूशन प्लान के तहत लेनदारों के अधिकार के रूप में दिए जाएंगे। 

RBI, CCI और NCLT ने दी मंजूरी

पीरामल एंटरप्राइजेज के रेजोल्यूशन प्लान के पक्ष में डीएचएफल के 94 फीसदी लेनदारों ने वोट दिया। इसके साथ ही इसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की भी मंजूरी मिली। पीरामल एंटरप्राइजेज ने कहा कि कंपनी के करीब 70 हजार लेनदार हैं। इनमें से ज्यादातर लंबित बकाया का लगभग 46 फीसदी वसूल कर लेंगे।

PCHFL होगा नई इकाई का नाम

पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस (PCHFL) और डीएचएफएल का विलय कर एक इकाई बनाई जाएगी जिसका नाम पीसीएचएफएल होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पीरामल एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाली यह इकाई देश की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस फर्मों में से एक होगी। वह कंपनी जो किफायती वित्तपोषण पर ध्यान केंद्रित करेगी, उसके पास 10 लाख से अधिक आजीवन ग्राहकों तक पहुंच होगी। पीसीएचएफएल 24 राज्यों में 301 शाखाओं और 2,338 कर्मचारियों के नेटवर्क के साथ मौजूद रहेगा।

नवंबर 2019 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंसोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी (IBC) कोड के तहत DHFL को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन किया था। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच में DHFL की दिवालिया प्रक्रिया चल रही है। कंपनी के बोर्ड को भंग करके आर. सुब्रमण्यकुमार को एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है। DHFL पहली फाइनेंस कंपनी है जिसके खिलाफ RBI ने विशेष शक्ति का इस्तेमाल करके दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है।

 

DHFL पर करीब 83 हजार करोड़ रुपए का कर्ज

 

जुलाई 2019 तक DHFL पर 83,873 करोड़ रुपए का कर्ज था। इसमें बैंक, नेशनल हाउसिंग बोर्ड, म्यूचुअल फंड्स और बॉन्डहोल्डर्स का पैसा शामिल है। DHFL पर सबसे ज्यादा कर्ज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का है। एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2020 तक DHFL के पास 79,800 करोड़ रुपए के असेट्स थे। इसमें से 50,227 करोड़ रुपए या कुल पोर्टफोलियो का 63% हिस्सा नॉन-परफॉर्मिंग असेट्स (NPA) घोषित हो चुका है।

 

DHFL पर किसका कितना कर्ज

कर्जदाता

राशि

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

10,083

बैंक ऑफ इंडिया

4125

केनरा बैंक

2681

नेशनल हाउसिंग बोर्ड

2434

यूनियन बैंक

2378

सिंडिकेट बैंक

2229

बैंक ऑफ बड़ौदा

2075

इंडियन बैंक

1552

सेंट्रल बैंक

1389

IDBI बैंक

999

HDFC बैंक

361

नोट: राशि करोड़ रुपए में है।

 

Latest News

World News