Trending News

किसानों के समर्थन में भारतीय परिवहन संघ ने किया बंद का ऐलान

[Edited By: Rajendra]

Saturday, 5th December , 2020 04:16 pm

मोदी सरकार के 3 कृषि बिलों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों के 8 दिसंबर के बंद का भारतीय परिवहन संघ ने खुला समर्थन किया है। मोदी सरकार के खिलाफ देशभर के किसानों ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि 8 दिसंबर को महाआंदोलन को अब देशव्‍यापी रूप देने की तैयारी है। केंद्र के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा।

बता दें कि किसान नेताओं ने बीते शुक्रवार को मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया। किसान नेताओं द्वारा प्रस्तुत मांगों के बीच संसद के विशेष सत्र को नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की है। आंदोलनकारी किसानों ने कानूनों में संशोधन के केंद्र सरकार के प्रस्तावों को खारिज कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 8 दिसंबर को होने वाले किसान संगठनों ने 8 दिसंबर मंगलवार को भारत बंद बुलाया है। जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और अन्‍य राज्‍यों के किसान संगठन भी तैयार हो गए हैं। किसानों के प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने के लिए उनकी मांगों पर चर्चा करने के लिए आया है।

Latest News

World News