Trending News

पढ़िए बॉलीवुड स्टार्स से जुड़ी 'बीमारियों से जंग' और मौत की सच्ची कहानी

[Edited By: Admin]

Monday, 15th July , 2019 07:48 pm

अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले कुछ सितारे ऐसे हैं जो किसी न किसी सीरियस बीमारी को झेल रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिनकी मौत की वजह ही बन गई बीमारी।

इस विशेष रिपोर्ट में पढ़िए बॉलीवुड सितारों से जुड़ी बीमारियों की सच्ची कहानी ...

शाहरूख ने लगभग 19 सालों में 12 बार अपनी सर्जरी कराई

Image result for शाà¤⊃;1;रुख खान की सर्जरी

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने मई 2015 में अपने बाएं घुटने की सर्जरी कराई थी। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका सफल आपरेशन किया गया । 1996 में पसलियों में चोट आने पर उन्होने अपना ऑपरेशन कराया था। वहीं साल 1997 में घूटने में चोट लगने पर, 1998 मे दाएं पैर का पंजा चोटिल हुआ जिसका ऑपरेशन हुआ बाद में 2001 में दायां टखना चोटिल हुआ फिर साल 2003 में पीठ की चोट का ऑपरेशन कराया इस तरह शाहरूख ने लगभग 19 सालों में 12 बार अपनी सर्जरी कराई। 

सैफ अली खान को आया था हार्ट अटैक 

Image result for सैफ अà¤⊃;2;ी खान

साल 2007 में सैफ अली खान को सीने में दर्द की शिकायत हुई तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने माइनर हार्ट अटैक होने की बात कही और टेस्ट में भी यह बात साबित हुई। डॉक्टर्स का कहना था कि सैफ को मायोकार्डियल इन्फार्क्शन की माइल्ड परेशानी हुई है। ऐसा माना जाता है कि सैफ के परिवार में दिल से जुड़ी समस्याओं का इतिहास रहा है और इससे खतरा और भी बढ़ जाता है। काम का अत्यधिक बोझ और स्मोकिंग की बुरी लत को भी इसके लिए जिम्मेदार माना गया। सैफ जब 16 साल के थे तब से स्मोकिंग की लत लग गई थी। यूं तो दोस्तों के बीच कूल लुक के लिए सैफ ने स्मोक करना शुरू किया था लेकिन यह कब लत में तब्दील हो गई उन्हें पता भी नहीं चला। और जब चला तब तक उन्हें माइनर हार्ट अटैक तक आ चुका था। खुद को मौत के इतने करीब पाकर सैफ ने स्मोकिंग को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया। सैफ का कहना है कि कोई भी चीज नामुमकिन नहीं होती है, और इसी सोच को उन्होंने अपनी लत छोड़ने पर भी लागू किया। स्मोकिंग के साथ-साथ सैफ ने अल्कोहल भी पूरी तरह से छोड़ दिया। मायोकार्डियल इन्फार्क्शन को आमतौर पर हार्ट अटैक कहा जाता है, जब हृदय के कुछ हिस्सों तक कोरोनरी आर्टिरी में ब्लॉकेज के कारण ऑक्सीजन सही रूप में नहीं पहुंच पाती है तो उससे यह स्थिति उत्पन्न् होती है। कोरोनरी आर्टिरीज हृदय की मांसपेशियों तक ऑक्सीजनयुक्त रक्त पहुंचाने का काम करती हैं। ऑक्सीजन के बिना मसल्स सेल्स धीरे-धीरे मृत होने लगती हैं। ब्लॉकेज के 30 मिनट के अंदर ही हृदय को इतनी क्षति पहुंच सकती है जिसे कभी सुधारा नहीं जा सकता।

लीजा रे को प्लाज्मा सेल्स कैंसर

Related image

लीजा रे टीवी होस्ट और एक्ट्रेस लीजा रे को प्लाज्मा सेल्स कैंसर हो चुका है। साल 2009 में उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला। 2010 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवा लिया। ट्रांसप्लांट कराने के बाद व्हाइट ब्लड सेल्स (आरबीसी) में बनने वाले एंटीबॉडीस को फिर से रिकवर करने में मदद मिली। लेकिन कैंसर से उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई। उनका आज भी इस कैंसर का इलाज चल रहा है।

मनीषा को ओवरियन कैंसर

Image result for मनीषा कोइराà¤⊃;2;ा

मनीषा कोइराला बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा को ओवरियन कैंसर हुआ था। साल 2012 में उन्हें इसके बारे में मालूम हुआ। न्यूयॉर्क में कई महीनों तक उनका इलाज चलता रहा। उन्होंने कैंसर को लेकर अपना एक्सपीरिएंस बताते हुए कहा कि स्टार्टिंग में उन्हें नॉर्मल फूड पॉइजनिंग लगी, जिसके कारण उनका पेट बार-बार फूलता था। उन्होंने बताया कि उस दौरान उनका वजन भी अचानक कम होने लगा था। जब उन्होंने मुम्बई में अपना चेकअप करवाया, तो उन्हें कैंसर के बारे में जानकारी हुई। न्यूयॉर्क में उनके कई कीमो सेशन्स हुए और अब वह बिल्कुल ठीक हैं। बता दें कि 2017 में उन्होंने फिल्म 'डियर मामा' से बॉलीवुड में फिर से एंट्री की है। 

मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर

Image result for मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर

मुमताज 70 की दशक की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ब्रेस्ट कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं। साल 2000 में 54 वर्ष की उम्र में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। कई कीमो सेशन्स के बाद उन्होंने कैंसर की यह जंग जीत ली।

अनुराग बासु को ब्लड कैंसर

Image result for अनुराग बसु को ब्à¤⊃;2;ड कैंसर

अनुराग बासु बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बासु बर्फी, मर्डर और गैंगस्टर जैसी फिल्में बना चुके हैं। इन्हें 2004 में ब्लड कैंसर हुआ था। इतना ही नहीं डॉक्टर ने उन्हें 3-4 महीने का वक्त देते हुए कहा था कि वह इससे ज्यादा नहीं जीएंगे। लेकिन अनुराग हारे नहीं वह न सिर्फ कैंसर से लड़े बल्कि उस जंग को जीत भी लिया।

राजेश खन्ना की मौत का कारण कैंसर

Image result for राजेश खन्ना की मौत का कारण कैंसर

राजेश खन्ना सुपरस्टार बॉलीवुड एक्ट्रेस राजेश खन्ना की मौत का कारण कैंसर ही था। बता दें कि उन्होंने ने फिल्म 'आनंद' में कैंसर पीड़ित मरीज का किरदार निभाया था, लेकिन रियल लाइफ भी उनकी ऐसी बन गई थी। कैंसर से जूझ रहे राजेश खन्ना ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। बता दें कि उन्हें लिवर में इंफेक्शन था, जिसके कारण उनकी किडनी काम करना बंद कर दी थी।

फिरोज खान की मौत का कारण  कैंसर

Image result for राजेश खन्ना की मौत का कारण कैंसर

फिरोज खान बॉलीवुड एक्टर और 'कुर्बानी' स्टार फिरोज खान की मौत का कारण भी कैंसर ही था। साल 2008 में कैंसर से जूझते हुए फिरोज खान ने बैंगलोर में उन्होंने दम तोड़ा था।

विनोद खन्ना को ब्लैडर कैंसर

Image result for राजेश खन्ना की मौत का कारण कैंसर

बॉलीवुड के स्टार विनोद खन्ना की भी मौत कैंसर के ही कारण हुई थी। अप्रैल 2017 में उन्होंने दम तोड़ा था। बता दें कि उन्हें ब्लैडर कैंसर था। डॉक्टरों की मानें तो इस कैंसर में पेशाब के दौरान जलन होना, पेशाब का रंग लाल होना, खुलकर पेशाब न आना, रक्तस्राव होना जैसी समस्याएं होती हैं।

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप  को कैंसर

 

Image result for ताà¤⊃1;िरा कश्यप कैंसर

कैंसर से जंग लड़ने वाली शख्सियतों में बॉलिवुड के शानदार एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी शामिल हैं। आमतौर पर जहां लोग इस मर्ज को छिपाने की कोशिश करते हैं, ताहिरा ने पिछले दिनों खुद सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर सर्जरी से लेकर बोल्ड लुक तक वाली तस्वीरें शेयर कीं।

इरफान खान को कैंसर

Related image

इस साल की शुरुआत में इरफान खान को कैंसर होने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था। इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। इरफान अपना इलाज लंदन में करा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इरफान खान की एक च‍िट्ठी भी सामने आई थी ज‍िसमें उन्‍होंने बीमारी के दौरान के अपने जज्बात बयां किए थे। 

कैंसर को मात देकर वापस आईं सोनाली बेंद्रे

Related image

सोनाली बेंद्रे कैंसर को मात देकर नॉर्मल लाइफ में अब वापस आ गई हैं। हाल ही में सोनाली ने अपनी एक फोटो शेयर की है और फैन्स को उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सोनाली ने कहा था, जब मुझे कैंसर होने की बात पता चली थी तब मुझे ऐसा लगा जैसे किसी ट्रेन ने मुझे मार दिया हो। मैं उस दिन बिल्कुल भी नहीं सोई। उस रात मैंने सभी चीजों को पहचाना और सभी चीजों को एक्सेप्ट किया।'सोनाली ने आगे कहा था, मैंने उस मोमेंट फैसला कर लिया था कि अब कोई रोना नहीं होगा। बस स्माइल और खुशियां होगी। उस वक्त जब मैंने सूरज को देखा तो वो मुझे क्लिक कर गया। मैंने अपने परिवार और दोस्तों को वो तस्वीर भेजी और कहा कि गर्ल्स स्विच ऑन द सनशाइन। दोस्तों के सपोर्ट पर सोनाली ने कहा था, बीमारी के दौरान सुजैन खान और गायत्री ओबेरॉय दोस्तों ने मुझे काफी सपोर्ट किया। वो हर वक्त मेरे साथ खड़ी रहीं। मुझे लगता है कि ये बेस्ट है।

ऋतिक रोशन को क्रॉनिक सबड्यूरल हेमाटोमा

Image result for रितिक रोशन को ब्रेन क्à¤⊃2;ॉटिंग


ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' हाल ही में रिलीज हुई है। बिहार में गरीब बच्चों के आईआईटी में जाने के सपनों और संघर्षों पर आधारित इस फिल्म में वे गणित के शिक्षक आनंद कुमार के रोल में हैं। आनंद के जज़्बे और उनकी बदलाव की तड़प को पर्दे पर जी रहे ऋतिक की जिंदगी भी लगभग ऐसी ही है। आज भले ही लगता हो कि वह बेहद सफल, सक्षम और संपन्न हैं लेकिन परदे के पीछे कई ऐसी चौंकाने वाले कहानियां है जो बताती हैं कि जैसा दिखता है, हमेशा वही वास्तविक नहीं होता। 'सुपर-30' की थीम पर हमने ऋतिक की जिंदगी और उनके संघर्षों को खंगाला और चुनें 30 ऐसे वाकये और घटनाएं हैं जिनसे सीख भी मिलती है। ऋतिक जब 6 साल की उम्र के थे तो ठीक से बोल नहीं पाते थे। उनकी आवाज हकलाती थी। 2009 में उन्होंने फराह खान के शो 'तेरे मेरे बीच में' में बताया था कि वो इस समस्या से 35 साल की उम्र तक जूझते रहे। इसके चलते स्कूल में बच्चे मजाक उड़ाते थे और उन्हें बहुत बुरा लगता था। ऋतिक ने एक इंटरव्यू में याद करते हुए कहा कि, "मैंने 20 साल तक पिता का संघर्ष देखा है। पैसे की कीमत अच्छे से जानता हूं। मैंने चार रातें एक घर की फर्श पर सोकर काटी हैं, जहां न तो फर्नीचर था और न ही पंखा। याद है कि मां मुझे देखकर रोती थी, क्योंकि मैं पंखे के बगैर नहीं सो सकता था।" 'बैंग बैंग'(2014) की शूटिंग के वक्त क्रॉनिक सबड्यूरल हेमाटोमा (ब्रेन के निचले हिस्से में क्लॉटिंग) हुआ, बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।

राकेश रोशन को गले का कैंसर

Related image

हिंदुस्तान टाइम्स में दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक ने कैंसर के खिलाफ अपने पिता की लड़ाई के बारे जिक्र किया। उन्होंने यह भी बताया कि पिता को कैंसर के बारे में फीलिंग्स जाहिर करने के लिए कैसे राजी किया! ऋतिक ने कहा, 'मेरे पिता की जेनरेशन में हर मर्द को यही सिखाया जाता था कि वह चट्टान की तरह बहुत मजबूत है। हमें सिखाया जाता है कि सिर्फ महिलाएं रोती हैं, लेकिन जिंदगी की पाठशाला में मैंने सीखा कि नहीं रोना मजबूत होने की निशानी नहीं होती। मैंने महसूस किया कि मेरे पिता ने अपने अंदर काफी कुछ दबाया हुआ है, जोकि उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है।' ऋतिक रोशन ने आगे कहा, 'उस बुरे दौर से गुजरने के दौरान ही एक दिन मैंने पिता को बताने के लिए मजबूर किया कि इलाज के दौरान वह कैसा महसूस कर रहे हैं। मैंने खुद देखा कि उनके लिए यह सब करना कितना असंभव सा था, लेकिन एक दिन वह पूरी तरह टूट गए। मैंने उन्हें गले से लगाया और हम दोनों ही रो पड़े। उस वक्त भी एक पिता का फर्ज होते हुए निभाते हुए उन्होंने ही मुझे संभाला। सब कुछ बाहर निकाल देने के बाद हम दोनों ही काफी हल्का और स्ट्रॉन्ग फील कर रहे थे। हमें एक इंसान होने के नाते खुद को व्यक्त करने का तरीका आना चाहिए।'

Report By- Gaurav Shukla

 

Latest News

World News