Trending News

अयोध्या फैसले पर यहां पढ़ें बॉलीवुड स्टार्स का रिएक्शन...

[Edited By: Admin]

Saturday, 9th November , 2019 05:29 pm

अयोध्या राम मंदिर केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश भर से लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के बड़े सितारों ने भी फैसले को लेकर अपनी बात रखी है.

मामले पर बेबाक राय रखने वाले अनुपम खेर ने अयोध्या मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.अनुपम खेर ने ट्वीट किया- 'अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम. सबको सन्मति दे भगवान.'

अनुपम खेर के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी. स्वरा भास्कर ने लिखा- 'रघुपति राघव राजा राम.. सब को सन्मति दे भगवान.'

अनुभव सिन्हा ने लिखा- 'आज, न हिंदू बन के सोचना,न मुसलमान बन के सोचना,आज मेरी जान,हिंदुस्तान बन के सोचना.'

फरहान अख्तर ने लिखा था- 'मेरी आप सभी लोगों से गुजारिश है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. जो भी फैसला हो चाहे आपके पक्ष या विपक्ष में उसे स्वीकारें. जय हिंद.'

तापसी पन्नू ने ट्वीट किया- 'सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर फैसला सुना दिया है. जो भी जरूरी हो किया जाए. अब उन मुद्दों पर काम करने की दिशा की ओर बढ़ें जो भारत को और अच्छा देश बना सके.'

हूमा कुरैशी ने ट्वीट किया- 'मेरे प्रिय भारतवासियों, अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करो. हम सभी को एक साथ मिलकर एक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने की जरूरत है.'

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने इस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा, "वक्त लगता है पर हो जाता है. जमीन को क्या नाम दिया जाए इस पर सुप्रीम कोर्ट ने लंबे वक्त से लटका हुआ फैसला सुना दिया है. कानून का सम्मान करिए, फैसले को स्वीकार करिए और उन्हें इगनोर करिए जो इससे राजनीतिक फायदा या टीआरपी लेने की कोशिश कर रहे हैं. ये वाकई आगे बढ़ने का वक्त है."

टीम कंगना रनौत के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, "अयोध्या पार आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला ये बताता है कि किस तरह हम एक साथ शांति से बने रह सकते हैं. यही एक महान देश की खूबसूरती है, और मैं सभी से निवेदन करती हूं कि इस बात को चरितार्थ करें कि विविधता में एकता है.

कुनाल कपूर ने कहा, ‘यह समय शांति और सौहार्दता को बनाए रखने का हैं. हमें एक दूसरे के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता हैं और एक अटूट और समावेशी भारत बनाना है.’

Latest News

World News