Trending News

आम आदमी को फिर लगा झटका, 25 रुपए महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 25th February , 2021 04:28 pm

लखनऊ-पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आम आदमी को एक और झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर कीमतों में 25 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें 25 फरवरी, 2021 से लागू हो गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार से बदली बिक्री दर लागू कर दी गई। अब बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2किलो) 807 की जगह 832 में और पांच किलो वाला छोटू सिलेंडर (घरेलू) 297.50 की जगह 306.50 में मिलेगा। जबकि 19 किलो वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर कमी के बाद अब 1607.50 की जगह 1603 रुपये में मिलेगा।

वहीं, बता दें कि लखनऊ में पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 89.13 रुपये व डीजल का दाम 81.70 रुपये है। राजधानी दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर अब 794 रुपए हो गई है। फरवरी महीने में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी है। बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी ऐसे समय में हुई है, जब भारत में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए के पार हो गई है।

हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के बीच सप्लाई से जुड़ी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में दस दिन बाद ही फिर बदलाव किया है। इसके चलते घरेलू सिलेंडर की बिक्री कीमत में 25 रुपया की बढ़ोत्तरी कर जोर का झटका दिया है। हालांकि 19 किग्रा भार के व्यवसायिक सिलेंडर की बिक्री दर में 4.50 की कमी भी की है। फरवरी माह में तीसरी बार हुए रेट रिवीजन के बाद राजधानी लखनऊ में गुरुवार से बदली बिक्री दर लागू कर दी गई।

 

Latest News

World News