Trending News

अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें ये लिस्ट

[Edited By: Punit tiwari]

Tuesday, 30th March , 2021 01:36 pm

नई दिल्ली-अप्रैल महीने की शुरुआत ही बैंकों की छुट्टियों से हो रही है, अप्रैल 2021 में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 समाप्त हो रहा है, फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन होने के चलते ग्राहकों से जुड़े कामकाज 31 मार्च और 1 अप्रैल को शायद नहीं हो पाएंगे। ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़े कामों छुट्टियों के हिसाब से ही मैनेज करना होगा। इस लिस्ट में चेक कर लें अप्रैल में बैंक किस किस दिन बंद रहेंगे। बैंकों में हालांकि सभी राज्‍यों में 15 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्‍योंकि कुछ त्‍योहार या उत्‍सव पूरे देश में एकसाथ नहीं मनाए जाते हैं।

अप्रैल में इन दिनों बंद होंगे बैंक
1 अप्रैल : वित्त वर्ष 2021-22 (अप्रैल-मार्च) के आरंभ में खाताबंदी के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

2 अप्रैल: गुडफ्राइडे का अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

4 अप्रैल: रविवार का साप्‍ताहिक अवकाश।

5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जयंती पर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।

6 अप्रैल: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने के कारण बैंकों का अवकाश होगा।

10 अप्रैल: महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

11 अप्रैल: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

13 अप्रैल: गुड़ी पड़वा/ तेलुगू नववर्ष दिवस/उगादी महोत्सव होने के कारण बैंकों का अवकाश होगा।

14 अप्रैल: बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के साथ-साथ तमिल नववर्ष दिवस/विशु/बीजू महोत्सव/चीरोबा/ बोहाग बिहू के कारण बैंकों में अवकाश होगा।

15 अप्रैल: हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष दिवस बोहाग बिहू और सरहुल का अवकाश है।

16 अप्रैल: बोहाग बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे।

18 अप्रैल: रविवार है।

21 अप्रैल: रामनवमी के अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे।

24 अप्रैल: चौथा शनिवार है।

25 अप्रैल: रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

Latest News

World News