Trending News

दिल्ली में 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ डीजल

[Edited By: Rajendra]

Thursday, 30th July , 2020 04:21 pm

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी में डीजल के दाम 8 रुपए 36 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं। डीजल पर लगने वाले वैट में 30 फीसदी की कमी की गई है.. अब दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रुपए प्रति लीटर से घटकर नई कीमत 73.64 रुपए रह गई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बीते दिनों से कई लोगों, खासतौर पर व्यापारियों की शिकायत थी कि दिल्ली में डीजल के दाम बहुत ज्यादा है। इसलिए ये फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को काबू करने के साथ ही अर्थव्यस्था को पटरी पर लाना जरूरी है।

तो वही उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से अनुरोध किया कि वो सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करते हुए काम शुरू करें।

वही इस बीच, देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन अभी कोई बदलाव नहीं आया। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपए प्रति लीटर रहा, वहीं डीजल के दाम 81.94 रुपए प्रति लीटर रहे।

Latest News

World News