Trending News

दिसंबर 2020 में जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

[Edited By: Rajendra]

Friday, 1st January , 2021 04:47 pm

इस साल दिसंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन अब तक का सबसे ज्यादा रहा है. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1,15,174 करोड़ रुपये रहा. जीएसटी ​कानून लागू होने के बाद किसी भी महीने में अब तक का यह सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन है. पिछले साल दिसंबर महीने की तुलना में यह करीब 12 फीसदी ज्यादा है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों में लगातार ​तेज रिकवरी देखने को मिल रही है. चालू वित्त वर्ष में यह लगातार तीसरा महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है. इसके पिछले महीने यानी नवंबर 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,04,963 करोड़ रुयपे रहा था.

दिसंबर 2020 के महीने में ग्रॉस जीएसटी राजस्व 1,15,174 करोड़ रहा. जिसमें सीजीएसटी - 21,365 करोड़, एसजीएसटी - 27,804 करोड़, आईजीएसटी - 57,426 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र 27,050 करोड़ सहित) और सेस - 8,579 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र 971 करोड़) रहा. दिसंबर में साल 2020 का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन रहा और यह पहली बार है कि यह 1.15 लाख करोड़ को पार कर गया है. अप्रैल 2019 के महीने में अब तक का अधिक जीएसटी संग्रह 1,13,866 करोड़ था.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल का राजस्व सामान्य रूप से अधिक होता है क्योंकि वे मार्च के रिटर्न से संबंधित होते हैं, जो आखिरी वित्तीय वर्ष होता है. वित्त मंत्रालय ने बढ़ते जीएसटी संग्रह के लिए हाल ही में शुरू किए गए कई बदलावों के साथ जीएसटी चोरी और नकली बिलों के खिलाफ तेजी हुई कार्रवाई जिम्मेदार ठहराया है.

आज से जीएसटी सेल रिटर्न के नियमों में बदलाव हो रहा है. 5 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर करने वाले कारोबार को अभी 12 बार तक जीएसटी देना होता है. अब उन्हें साल में 4 बार जीएसटी सेल रिटर्न भरना होगा. मासिक भुगतान स्कीम के साथ रिटर्न फाइल करने की इस तिमाही स्कीम से लगभग 94 लाख करदाताओं पर असर पड़ने का अनुमान है. आज से छोटे व्यापारियों को साल में सिर्फ आठ वार रिटर्न फाइल करना होगा.

भारत में सोने और चांदी दोनों ने 2020 में मजबूत लाभ अर्जित किया है. इस साल अब तक सोना लगभग 27 फीसदी बढ़ा है, जबकि साल भर में चांदी 50 फीसदी बढ़ी है. अगस्त में सोना 56,200 के अपने उच्च स्तर को छू गया. इसी तरह चांदी भी उसी महीने लगभग 80,000 प्रति किलोग्राम को छू गई थी.

वर्तमान में एमसीएक्स पर सोने के वायदा की कीमत 50,180 और चांदी की कीमत 68,224 है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2021 में सोने की कीमतों में तेजी का रुख 65,000 की ओर रहेगा. उम्मीद है कि 2021 में भी चांदी में तेजी का रुख रहेगा, जो 90,000 की ओर बढ़ सकती है.

2020-21 में जीएसटी की रफ्तार (करोड़ रुपये में)
अप्रैल - 32,172
मई - 62,151
जून - 90,917
जुलाई - 87,422
अगस्त - 86,449
सितंबर - 95,480
अक्तूबर - 1,05,155
नवंबर - 1,04,963 

Latest News

World News