Trending News

फरवरी में शुरू हो सकते हैं यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल !

[Edited By: Rajendra]

Thursday, 17th December , 2020 11:51 am

कोरोना महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र में दिखा है। ऐसे में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी कोरोना महामारी के असर से नहीं बच सकी है। यही कारण है कि दिसंबर माह बीतने को है, लेकिन अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा की डेट क्लीयर नहीं हो सकी है। साथ ही बोर्ड प्रैक्टिकल को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बोर्ड के अधिकारी भी परीक्षाओं के डेट और प्रैक्टिकल की डेट को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि इस बार बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल फरवरी के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है। वहीं बोर्ड के अधिकारियों की माने तो बोर्ड परीक्षा की डेट डिक्लेयर होने के बाद ही प्रैक्टिकल व परीक्षा से जुड़ी अन्य तैयारियों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले कुल स्टूडेंट्स 55,74,071 है। इसमें 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 30,03,471 और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 25,70,600 रहेगी। इसमें दसवीं में प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 17,498 और रेगूलर स्टूडेंट्स की संख्या 29,85,973 है। इसी प्रकार 12वीं बोर्ड परीक्षा में रेगूलर स्टूडेंट्स के रूप में परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 24,97,541 और प्राइवेट स्टूडेंट्स के रूप में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 73,069 है।

Latest News

World News