Trending News

कचहरी को सेनिटाइजेशन के लिए रखा गया दो दिनों का अवकाश

[Edited By: Aviral Gupta]

Thursday, 22nd April , 2021 02:54 pm

 

कानपुर । वैश्विक महामारी कोरोना से न्यायपालिका भी अछूती नहीं है। प्रयागराज हाईकोर्ट के बाद कानपुर कचहरी में भी कई लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें जिला जज आरपी सिंह भी शामिल हैं और जिला जज के कोरोना पॉजिटिव होने पर कचहरी में दो दिनों का अवकाश सेनिटाइजेशन के लिए रखा गया है। इसके बाद अब सीधे सोमवार को कचहरी खुलेगी।

जनपद के जिला जज आरपी सिंह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं और बुधवार को एक निजी अस्पताल में उन्हे भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है। जिला जज के कोरोना पॉजिटिव होने पर कचहरी में सतर्कता और बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही दो दिनों का अवकाश इसलिए घोषित कर दिया गया ताकि कचहरी परिसर को बेहतर ढंग से सेनिटाइजेशन कराया जा सके। इसके साथ ही 24 अप्रैल को माह का चौथा शनिवार और 25 अप्रैल को रविवार होने के चलते कचहरी में कार्य नहीं हो सकेंगे। इस प्रकार अब सोमवार को ही कचहरी खुलेगी तभी वादी और प्रतिवादियों के कार्य कोरोना गाइड लाइन के अनुसार आगे बढ़ेगें। जिला जज की ओर से साफ आदेशित कर दिया गया है कि इस दौरान कचहरी परिसर में कोई भी अधिवक्ता जाने से परहेज करें।

Latest News

World News