Trending News

इस बार का गणतंत्र दिवस अब तक का सबसे अलग

[Edited By: Rajendra]

Tuesday, 29th December , 2020 06:49 pm

26 जनवरी की परेड देश और दुनिया में आकर्षण का केंद्र रहती है. देश की ताक़त जब राजपथ पर निकलती है तो पूरी दुनिया देखती है. लेकिन, इस बार का गणतंत्र दिवस अब तक का सबसे अलग होगा. जिसकी वजह है कोरोना वायरस महामारी .

सरकार ने कोरोना महामारी के लिए कई तरह की गाइडलाइन जारी की हैं और उन्‍हीं गाइडलाइन का पालन गणतंत्र दिवस समारोह में सख़्ती से किया जाएगा. जिसमें सबसे अहम है परेड की दूरी को आधे से कम किया जाना. अब परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम पर खत्म हो जाएगी. इससे पहले ये परेड लालक़िले तक जाती थी. यानी विजय चौक से लाल क़िले की दूरी तकरीबन 8.2 किलोमीटर है लेकिन विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक की दूरी सिर्फ 3.3 किलोमीटर यानी कह सकते है कि इस साल की परेड आधे से कम दूरी में खत्म हो जाएगी.

परेड में कोरोना के सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया जाएगा. हर बार मार्चिग कंटिजेंट में 144 सैनिक होते थे लेकिन इस बार सिर्फ 96 शामिल होंगे. जो परेड 12/12 के साइज़ के कंटिजेंट में होती थी वहीं इस बार 8/12 का मार्चिंग कंटिंजेंट होगा. यही नहीं, इस बार राजपथ पर परेड देखने वाले लोगों की संख्या को काफी हद तक घटा दिया है. पहले तकरीबन एक लाख पंद्रह हज़ार लोग परेड देखते थे लेकिन इस बार सिर्फ 25 हज़ार लोग ही परेड देख पाएंगे. आयोजन के दौरान कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

इस बार, टिकट लेकर परेड देखने आने वाले लोगों को भी अपने टिकट के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ेगी. हर साल तकरीबन 32000 टिकट जारी किए जाते थे अब सिर्फ 7500 टिकट ही बेचे जाएंगे. मीडियाकर्मियों की संख्या को भी 2500 से कम करके 750 कर दिया गया है. परेड देखने के लिए स्कूल के बच्चों के लिए इस बार कोई आरक्षित घेरा नहीं होगा. वहीं, दिव्‍यांग बच्चों के लिए आरक्षित जगह पर 50 दिव्‍यांग वयस्कों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

हर साल की तरह इस बार परेड में हिस्सा लेने के लिए स्कूली बच्चों के लिए भी नियम तय किए गए हैं. जिसके मुताबिक़ 15 साल से कम उम्र के बच्चों को परेड में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा. वहीं कोरोना को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा और सैनिटाइजेशन का पूरा बंदोबस्त किया जाएगा. सूत्रों की माने तो इस बार एंट्री और एग्जिट गेट की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है. हर गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग का बंदोबस्त किया जा रहा है. 300 से ज़्यादा जगह पर हैंड सैनेटाइजर भी रखे जाएंगे. वहीं, कई कोविड बूथ, डॉक्टर और पैरामैडिकल्स को तैनात किया जाएगा. गणतंत्र दिवस परेड में थलसेना का जो दस्ता हिस्सा लेगा वह अभी आर्मी डे परेड की रिहर्सल कर रहा है. 15 जनवरी को आर्मी डे परेड के बाद रिपब्लिक डे की रिहर्सल होगी. परेड में हिस्सा लेने वाले सभी सैनिको के लिए कोविड- बबल बनाया गया है यानी इन्हें जरूरी टेस्ट के बाद आइसोलेट किया गया है. कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है.

Latest News

World News