Trending News

कानपुर में ये तीन लैब घर से भी करेंगी सैंपल कलेक्शन

[Edited By: Aviral Gupta]

Thursday, 6th May , 2021 12:33 pm

 

कानपुर । अब कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा 5 प्राइवेट लैब और हॉस्पिटल में हो गई है। इन लैब में आरटीपीसीआर, ट्रूनॉट और सीबीनॉट इन तीन तकनीक से कोरोना संक्रमण का पता लगाने की सुविधा है। रीजेंसी अस्पताल, न्यू लीलामणी अस्पताल, पॉलीवाल डायग्नोस्टिक, ज्ञान पैथोलॉजी के साथ अब नारायणा मेडिकल कालेज ने भी कोरोना जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे कि इनमें से तीन जगहों की खास बात ये है कि अब घर से आप सैंपल कलेक्शन की सुविधा का उपयोग कर सकेंगे । साथ ही निर्धारित दरों पर जांच के साथ ही इन लैब संचालकों को समय पर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। ये जानकारी कमिश्नर डॉ राजशेखर की ओर से दी गई। उनका कहना है कि 5 से तीन लैब की ओर से घर से सैंपल कलेक्शन के लिए अलग अलग फोन नंबर्स जारी किए गए हैं.पहले भी दो प्राइवेट लैब घर से सैंपल कलेक्शन की सुविधा दे रही थीं, लेकिन सैंपल कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की वजह से कुछ दिन घर से सैंपल कलेक्शन बंद रहा था, लेकिन अब यह दोबारा शुरू हो गया है।

घर से सैंपल कलेक्शन के लिए करें संपर्क -

ज्ञान पैथोलॉजी - 8808051576

पॉलीवाल डायग्नोस्टिक - 9919406571,7705016640

नारायणा डायग्नोस्टिक - 8090456665,8707890384

यहां भी हो रही है जांच -

रीजेंसी – 0512 – 3501277

न्यू लीलामणी - 8112388786

Latest News

World News