Trending News

कोरोना वैक्सीन का भरोसा देने के लिए भारत के शुक्रगुजार : भूटान पीएम

[Edited By: Rajendra]

Friday, 20th November , 2020 12:36 pm

कोरोना संकट के बीच भूटान ने आज यानी शुक्रवार को भारत सरकार का शुक्रिया किया है. भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने यह धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक कार्यक्रम के दौरान कही. लोटे शेरिंग ने कहा कि भूटान को कोविड-19 वैक्सीन का भरोसा देने के लिए भारत का धन्यवाद. पीएम मोदी और उनके भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग ने आज भूटान में दूसरे चरण के रुपे कार्ड की शुरुआत की.

लोटे शेरिंग ने पीएम मोदी से कहा, ‘हम इस बात के शुक्रगुजार हैं कि आप ने और आपकी सरकार ने हमें भरोसा दिया है कि जब भी कोरोना वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी मिलेगी तो वह हमे भी मिलेगी.’

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ''सभी भारतीयों की तरह मेरे मन में भी भूटान के लिए विशेष प्यार और मित्रता है. जब भी आपसे मिलता हूं तो एक खास अपनेपन की अनुभूति होती है. भारत और भूटान के विशिष्ट संबंध न सिर्फ दोनों राष्ट्रों के लिए अहम हैं, बल्कि विश्व के बेहतरीन उदाहरण है.'

पीएम मोदी ने आगे कहा, ''मुझे ये जानकर खुशी है कि भूटान में अब तक 11000 सफल रूपे ट्रांजेक्शन हो चुके हैं अगर कोरोना महामारी नहीं होती तो ये आंकड़ा इसे भी अधिक होता. आज हम इसका दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''आज के बाद भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए रूपे कार्ड के कार्ड धारक भारत में एक लाख रुपये से अधिक ATM और 20 लाख रुपए से अधिक पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनल की सुविधा उपयोग कर पाएंगे.''

बता दें कि रुपे कार्ड की जिस योजना की अब शुरुआत की गई है उसके जरिए भूटान के नागरिक भारत में रुपे नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे. पिछले साल अगस्त महीने में अपनी भूटान यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने पहले चरण के तहत रुपे कार्ड लांच किया था. पहले चरण में भारतीय नागरिकों को रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर भूटान में एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा दी गई थी.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि पहले चरण में भारत के नागरिक पूरे भूटान में रुपे कार्ड का इस्तेमाल एटीएम नेटवर्क के उपयोग के लिए कर सकते थे जबकि दूसरे चरण में भूटानी नागरिक भारत में रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम नेटवर्क के उपयोग कर सकेंगे.

Latest News

World News