Trending News

सैमसन्ग मोबाईल की S21 सीरीज 14 जनवरी को होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म

[Edited By: Vijay]

Monday, 4th January , 2021 01:12 pm

Samsung Galaxy S21 सीरीज इस महीने लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह इस सीरीज को 14 जनवरी को लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट वर्चुअल होगा और इसकी शुरुआत भारतीय समय के हिसाब से रात 8:30 बजे से होगी। कंपनी ने इस इवेंट का ऑफिशल इन्वाइट भी रिलीज कर दिया है। इसमें गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की टैगलाइन 'Welcome to the Everyday Epic' है।

   

मिलेगा S Pen सपॉर्ट
इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन- गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21 प्लस और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा पेश कर सकती है। नई सीरीज में कंपनी मौजूदा गैलेक्सी S20 सीरीज से बेहतर कैमरा, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन ऑफर करने वाली है। गैलेक्सी S21 सीरीज की सबसे खास बात होगी कि इसमें S Pen सपॉर्ट भी मिलेगा। अब तक कंपनी केवल अपने गैलेक्सी नोट सीरीज में ही S Pen ऑफर करती थी।

120Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपॉर्ट
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी S21 में 6.2 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले मिलेगा। बात अगर S21 प्लस मॉडल की करें तो कंपनी इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। इन दोनों डिवाइस में 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ पैनल मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इनमें कंपनी HDR 10+ सपॉर्ट भी ऑफर करने वाली है।

लेटेस्ट Exynos प्रोसेसर से लैस होंगे फोन
प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस होने के कारण ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इन डिवाइसेज में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रटेक्शन के साथ अंडर-स्क्रीन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। लीक के अनुसार इन डिवाइसेज में 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ सैमसंग का लेटेस्ट Exynos प्रोसेसर मिलने वाला है। स्मार्टफोन्स माइक्रो एसडी कार्ड्स को सपॉर्ट करेंगे या नहीं, इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर

ओएस के तौर पर फोन्स में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 मिल सकता है। हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गैलेक्सी S21 4,000mAh और गैलेक्सी S21+ 4,800mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन में 25 वॉट का फास्ट चार्जिंह सपॉर्ट मिल सकता है। इसके अलावा इन डिवाइसेज में वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर मिलने की उम्मीद है।

S21 और S21+ में 64 मेगापिक्सल का कैमरा
फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के टेलिफोटो सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इनमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
गैलेक्सी S21 अल्ट्रा इस सीरीज का टॉप-एंड स्मार्टफोन होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ दो 10 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल (अल्ट्र-वाइड-ऐंगल) सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 40 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Exynos का लेटेस्ट चिपसेट लगा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 6.8 इंच का WQHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S21 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस

Qualcomm Snapdragon 875

डिस्प्ले

6.9 inches (17.52 cm)

स्टोरेज

256 GB

कैमरा

108 MP + 48 MP + 12 MP + 00.3 MP, TOF

बैटरी

5000 mAh

price_in_india

82325

रैम

12 GB, 12 GB

 

Latest News

World News