Trending News

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में जगह पक्की

[Edited By: Shashank]

Monday, 4th October , 2021 12:26 pm

रविवार के दोनों गेम ने आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफिकेशन की जटिलताओं को काफी कम कर दिया है। अरसीबी अपनी जीत से यह सुनिश्चित करने वाली तीसरी टीम बन गई है, साथ ही सीएसके और डीसी के पहले ही नॉक-आउट चरण में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

इससे चार टीमें केकेआर, पीबीकेएस, आरआर और एमआई चौथे स्थान के लिए लड़ रही हैं, जिसमें केकेआर ने दौड़ में सबसे आगे है।

अरसीबी बनाम पीबीकेएस

आईपीएल फेज-2 में रविवार को दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (अरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया। मैच में अरसीबी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 164/7 का स्कोर बनाया टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब 158/6 का स्कोर बना सकी और मैच 6 रनों से हार गई। मैच में मिली जीत के साथ ही अरसीबी ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। वहीं हार के साथ पंजाब किंग्स के अंतिम चार में जगह बनाने के दरवाजे लगभग-लगभग बंद हो गए हैं।

अरसीबी- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

पीबीकेएस- केएल राहुल (डब्ल्यू/कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

एसअरएच बनाम केकेआर

एसअरएच पर अपनी जीत के साथ ही केकेआर के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और टीम चौथे पायदान पर बरकरार है। कोलकाता प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रही है। हालांकि, केकेआर की जीत के साथ पंजाब किंग्स लगभग टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई है। कोलकाता के सामने फिलहाल राजस्थान और मुंबई की चुनौती है।

केकेआर- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (सी), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती

एसअरएच - जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), केन विलियम्सन (सी), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

सोमवार को टेबल टॉपर्स टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जायेगा। दोनों टीमें प्ले ऑफ में पहले ही पहुंच चुकी हैं, इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम का टॉप-2 में जगह पक्की हो जाएगी और सबसे खास बात लीग मैचों के बाद जो टीमें टॉप-2 में आती हैं उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होते हैं।

Latest News

World News