Trending News

जुमे की नमाज शांतिपूर्ण कराने के लिये तैयारियां पूरी

[Edited By: Aviral Gupta]

Thursday, 16th June , 2022 07:24 pm

 

कानपुर। जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही इस बार ड्रोन कैमरों व वीडियो रिकॉर्डिंग करके पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों व थानाप्रभारियों संग बैठक करके सभी को निर्देशित करते हुए • स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर कोई भी गलती न हो उसके लिये माफी की गुंजाइश नहीं होगी।

• खुफिया नजरों के बीच होगी जुमे की नमाज, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस बल • पुलिस बल के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी का भी होगा बेहतर इस्तेमाल

• सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की होगी नजर, हर पल की होगी रिकॉर्डिंग कानपुर। जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही इस बार ड्रोन कैमरों व वीडियो रिकॉर्डिंग करके पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों व थानाप्रभारियों संग बैठक करके सभी को निर्देशित करते हुए • स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर कोई भी गलती न हो उसके लिये माफी की गुंजाइश नहीं होगी

 

बैठक के प्रमुख और मुख्य बिंदु -

• 8 ड्रोन कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी,50 वीडियोग्राफर करेंगे जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग

• सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया है।प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा • रैपिड एक्शन फोर्स मुस्तैदी से करेगी ड्यूटी

• प्रमुख स्थानों पर वाटर कैनन और फायर टैंडर की रहेगी सुविधा, 9 कंपनी पीएसी के साथ-साथ 4000 पुलिसकर्मी भी रहेंगे तैनात

• 7 एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डिटीएसपी, 74 इंस्पेक्टर, 306 उप

• निरीक्षक करेंगे ड्यूटी

• सादे वस्त्रों में LIU व पुलिसकर्मी करेंगे हर जगह निगरानी लेते रहेंगे माहौल की टोह

• 2000 सिविल डिफेंस" के वालंटियर्स तथा 1834 नवनियुक्त पुलिस युवा. 'मित्र' करेंगे ड्युटी और देंगे पुलिस को सूचना एवं सहयोग।

• हर एक बिंदु पर रहेगी पुलिस की नजर

Latest News

World News