Trending News

बेकाबू कोरोना से बचाव के लिए पुलिस हुई सक्रीय, चलाया जागरूकता अभियान

[Edited By: Aviral Gupta]

Saturday, 17th April , 2021 04:56 pm

 

कानपुर। बेकाबू हो रहे कोरोना से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। कानपुर में मास्क चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही आम जनता को जागरूक भी किया गया। एसीपी ईस्ट अनूप सिंह की अगुवाई में पुलिस बल बड़े चौराहे पहुंचा । यहां पर राहगीरों के मास्क चेक करने साथ लोगो से हाथों को सैनेटाइज करने की अपील की गयी ।

इस दौरान बाजारों का निरीक्षण करने के अलावा कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। कहा गया कि कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक है बेवजह सड़कों पर ना निकले। अत्याधिक जरूरी काम होने पर ही निकले साथ ही पूरी सावधानी और एहतियात बरतें। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर पहने और दो गज की दूरी मेंटेन करे। जागरूकता ही कोरोना खिलाफ मुख्य अधिकार हथियार है। इस दौरान रविवार के लाक डाउन का भी पालन करने की हिदायत दी गई । कहा गया कि कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है , ऐसे में हम सब का जागरूक होना ही बचाव का सबसे बड़ा साधन है।

 

Latest News

World News