Trending News

अब बुर्के में पड़ेंगे वोट, बनाये गये पर्दानशी बूथ

[Edited By: Arshi]

Monday, 24th January , 2022 12:14 pm

आपको बता दें कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की महिलाओं के लिए पर्दानशी बूथ बनाए जा रहे हैं, मुस्लिम महिला मतदाताओं के लिए पर्दानशी बूथ बनाए जा रहे हैं. मोहनलालगंज में 48 बूथ और कैंट में 5 पर्दानशी पोलिंग बूथ बनाए गये हैं. कैंट विधानसभा क्षेत्र में 11 मॉडल बूथ बनाए गए . लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर 50 पिंक बूथ बनाए गए.

पर्दानशी बूथ पर पर्दा करने वाली या फिर बुर्के में आने वाली महिलाएं ही मतदान कर सकेंगी. इन बूथों पर पिंक बूथ की तर्ज पर ही सुविधाएं होंगी. यहां भी महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी.

पर्दानशी बूथ पर बुर्के में या घूंघट में आने वाली महिलाएं अपना वोट डाल सकेंगी. यहां पहचान पत्र से महिलाओं की फोटो मिलाने के लिए महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी. जो उनका घूंघट या फिर बुर्के में देख कर उन्हें मतदान की इजाजत देंगी.

फिलहाल अभी मोहनलालगंज विधानसभा में ही पर्दानशी बूथ बनाए जाने का निर्णय हुआ है. यहां कुल 20 मतदान केंद्रों को पर्दानशी बनाया गया है, जिसमें कुल 48 मतदान स्थल हैं.

Latest News

World News