Trending News

वीडियो: कानपुर के कांशीराम अस्पताल का मरता हुआ हेल्थ सिस्टम

[Edited By: Punit tiwari]

Saturday, 24th April , 2021 12:06 pm

कानपुर-उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित कांशीराम अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल बेहाल है। यहां इन मरीजों की कोई देख भाल नहीं है। ऊपर से अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीज के साथ गलत बर्ताव हो रहा है। वहीं कांशीराम अस्पताल की हकीकत बयां करता एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में योगी सरकार का हेल्थ सिस्टम अंतिम सांसें ले रहा है। वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह कांशीराम अस्पताल में गंदगी के बीच कोरोना मरीज अपनी सांसे गिन रहे है। वहीं कई मरीज अस्पताल के बाहरी परिसर में पड़े हुए वहीं हर वार्डों के बाहर गंदगी का आलम इस कदर है कि यहां इलाज करने आ रहे लोग भी बीमार हो रहे है। 

हकीकत तो ये है कि यहां पर सबकुछ आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है, क्योंकि मरीज कोविड रूम के बाहर बेसुध हालत में पड़े है। उन्हें इतंजार है अस्पताल में एक बेड मिलने का, सही इलाज मिलने का, मगर घंटों बीत चुके हैं, हालात अब भी जस के तस बने हुए हैं। 24 घंटे बाद भी मरीज यहां इधर-उधर बेसुध पड़े, मरीजों के परिजन यहां रोते-गाते चीखते-चिल्लाते पागलों की तरह सबके सामने हाथ जोड़ रहे है। , जरा सोचिए एक बेटी अपने बाप की जान बचाने के लिए सिस्टम से गुहार लगा रही है। तो एक मां अपने लाल की सांसों को उखड़ता देख चिल्ला रही है कि कहीं से तो मदद मिल जाए अस्पताल में एक बेड मिल जाए और इलाज शुरू हो जाए। लेकिन इनकी जंग फिर भी यहां खत्म नहीं होती है सांसों की संजीवनी कही जाने वाली ऑक्सीजन ना मिलने कई लोगों का दम घुटता जा रहा है। लेकिन सरकार के इस सिस्टम से मुंह से एक उफ भी नहीं निकल रहा है। कानपुर और लखनऊ के हालत बुहान से भी बदतर है। तस्वीरों और आंकड़ों की शक्ल एक दम जुदा है। और हेल्थ सिस्टम खुदा और राम भरोसे है। तस्वीरें योगी सरकार के फेल इंतजाम को साफ बयां कर रही है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बेकार हो गई है।

Latest News

World News