Trending News

यूपी में बेकाबू हुआ कोरोना का कहर, मिले 22,439 नए संक्रमित मरीज

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 15th April , 2021 06:15 pm

लखनऊ-उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 22,439 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ प्रदेश में 1,29,848 एक्टिव मामले हो गए हैं। स्वास्‍थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण से अब तक 9480 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले एक दिन में 2,06,517 सैंपलों की जांच की गई है, दूसरी तरफ 4222 लोग ऐसे भी थे जो स्वस्‍थ्य होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं।

वहीं राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच चुका है। यहां 5183 नए केस मिले है। वहीं, प्रयागराज में 1888, वाराणसी में 1859 केस, कानपुर में 1263 केस, गोरखपुर में 750 केस मिले हैं। यूपी में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

योगी सरकार ने दूसरे राज्यों से यूपी में आ रहे प्रवासियों को लेकर भी नए दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि सभी प्रवासियों का कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है। इस दौरान जिन भी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उन्हें 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा। इसके अलावा जो लोग लक्षणविहीन रहेंगे, उन्हें 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा।

Latest News

World News