[Edited By: Punit tiwari]
Wednesday, 28th April , 2021 01:01 pmअसम-भारत का उत्तर पूर्वी राज्य असम बुधवार सुबह भूकंप के झटकों से दहल गया। राज्य में आए भूकंप के इस झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई। असम से शुरू हुए इस भूकंप के झटके उत्तर बिहार, पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से और उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। वहीं असम में भूकंप के बाद राजनैतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह और प्रियंका गांधी ट्वीट करके असम के लोगों के लिए प्रार्थना की।
Have spoken to the Chief Minister of Assam, Shri @sarbanandsonwal ji, to assess the condition in different parts of the state after an earthquake. The central government stands firmly with our sisters and brothers of Assam. Praying for everyone’s safety and well-being.
— Amit Shah (@AmitShah) April 28, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, भूकंप के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थिति का आंकलन करने के लिए मैंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है। शाह ने कहा, "केंद्र सरकार असम की हमारी बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़ी है। हम सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।"
Big earthquake hits Assam. I pray for the well being of all and urge everyone to stay alert. Taking updates from all districts. #earthquake
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) April 28, 2021
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट किया- ''असम में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है। मैं हर किसी के कुशल-मंगल होने की कामना करता हूं। साथ ही लोगों से अपील करता हूं कि वो पूरी तरह से अलर्ट रहें। अभी मैं अन्य जिलों से भी अपडेट ले रहा हूं।'
To my sisters and brothers in Assam who are now dealing with the double blow of an earthquake and the rampaging second wave of COVID, I send you my love and prayers.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 28, 2021
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- "असम की मेरी बहनों और भाइयों... आप कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप और भूकंप के दोहरे संकट से जूझ रहे हैं। आप के लिए मेरा प्यार और प्रार्थनाएं।"