Trending News

90s के दौर में आई थी ''दिलजले गीतों की बाढ़'', स्कूल से लेकर कॉलेज तक दर्दभरे ''गीतों का वायरस'' फैलाने के पीछे थे ये 10 बड़े कारण

[Edited By: Admin]

Thursday, 1st August , 2019 08:28 pm

नब्बे के दशक में दर्दभरे गीतों की बाढ़ इस कदर आई कि कहीं दिल जल रहा था तो कहीं सुलगन के साथ धुआं भी उठ रहा था। आज के जाने-माने सिंगर्स सोनू निगम, अल्का याज्ञनिक, अनुराधा पौड़वाल, कुमार सानू, विनोद राठौड़, अभिजीत भट्टाचार्य उन दिनों अपना करियर संवारने में लगे थे। इसी बीच अपने एक से एक बेहतरीन Sad Songs के अलबम लाकर अल्ताफ राजा भी हिट हो गए।

मोहब्बत से बेवफाई और फिर जुदाई तक छाए उस दौर के ये 20 सुपरहिट दर्द भरे गाने

Latest News

World News