Trending News

राहुल गांधी का तंज- 'इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महंगाई, ग़रीबी और सिर्फ मित्रों की कमाई'

[Edited By: Punit tiwari]

Saturday, 20th March , 2021 11:55 am

नई दिल्ली-कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर करते हुए लिखा है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महंगाई, ग़रीबी और सिर्फ़ मित्रों की कमाई।''

उन्होंने ट्वीट के साथ एक अखबार के आंकड़े भी साझा किए हैं जिसमें कहा गया है कि कोविड से पहले 9.9 करोड़ लोग मध्यम आय वर्ग का हिस्सा थे जिनकी संख्या घटकर 6.6 करोड़ रह गई है। साथ ही आंकड़ों में यह भी बताया गया है कि 2011 से 2019 के बीच 5.7 करोड़ लोग निम्न आय वर्ग से निकलकर मध्यम आय वर्ग का हिस्सा बने थे। रोजाना डेढ़ सौ रुपये या उससे कम कमाने वालों की संख्या 7.5 करोड़ जा पहुंची है।

Latest News

World News