Trending News

कोरोना का बढ़ता कहर: पंजाब के 9 जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 18th March , 2021 02:34 pm

अमृतसर-पंजाब में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके बाद से पंजाब सरकार ने राज्य के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। पंजाब के शहर लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रोपड़ जिलों में रात 11 से सुबह 5 बजे के बजाय अब रात 9 बजकर 15 मिनट से रात का कर्फ्यू लगेगा। इन सभी जिलों में प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। 7 जिलों में पहले से नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। अब वहां भी नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से ही लागू होगा।

बता दें कि पंजाब में 35 और लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई है, जबकि 2039 नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 277 नए केस जालंधर जिले में दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 6172 हो गई है। इस समय कुल 13320 मरीज अस्पतालों में हैं, जिसमें से 283 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। वहीं 27 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

Latest News

World News