Trending News

एनआईए की कार्रवाई : आईएसआईएस से जुड़े मामले में दिल्ली, केरल और कर्नाटक में छापेमारी

[Edited By: Admin]

Monday, 15th March , 2021 11:43 am

राजधानी दिल्ली समेत 7 अन्य जगहों पर केंद्रीय जांच एजेंसी आतंकी संगठन ISIS से जुड़े कई लोगों के खिलाफ छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी दिल्ली के जाफराबाद इलाके, केरल के कोच्चि और बेंगलुरु में चल रही है। आतंकी गतिविधियों से जुड़े मसले पर हाल में ही चार महिलाओं को NIA ने हिरासत लिया था। उसी पूछताछ में जानकारी सामने आने के बाद आज छापेमारी की जा रही है।

NIA सूत्रों के मुताबिक, ISIS से जुड़े एक पुराने केस की तफ्तीश के दौरान इस आतंकी संगठन के लिए हिंदुस्तान में काम कर रहे एक मॉड्यूल के बारे में पता चला था, जिसके बाद इसे लेकर अलग से एक और केस दर्ज किया गया। इसी की जांच के दौरान कुछ महिलाओं समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर NIA जांच कर रही है। इन्हीं चारों से जुड़े 3 शहरों में 7 लोकेशन पर रेड की जा रही है।

उसी मामले में महिलाओं से पूछताछ के बाद आज की छापेमारी की जा रही है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, आईएसआईएस से जुड़े एक पुराने मामले की जांच पड़ताल के दौरान एक आतंकवादी संगठन के लिए काम कर रहे कुछ लोगों के एक मॉड्यूल के बारे में पता चला। 

Latest News

World News