लखनऊ-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर महानगर स्थिति 35वीं पीएसी वाहिनी की बिल्डिंग भराभराकर गिर पड़ी। बिल्डिंग गिरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और फोर्स मौके पर पहुंचा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
ये हादसा महानगर थाना क्षेत्र के रहिमनगर स्थित 35 वाहिनी पीएसी की टाइप 2 मकान नंबर-36 का है। इस मकान में हेड कांस्टेबल नरेंद्र रहते है। लेकिन हादसे के वक्त इस मकान में कोई मौजूद नहीं था । जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते यहां सन्नाटा था इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।