Trending News

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने क्या कहा ? यहां सुनिए

[Edited By: Punit tiwari]

Wednesday, 14th April , 2021 06:16 pm

लखनऊ-यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शासन की तरफ से बड़ा फैसला लिया जा सकता है। डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं से सीधे जुड़े 19 अधिकारियों में से 17 समय कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इनमें से कुछ अधिकारियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, तीनों विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, 5 डिप्टी डायरेक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों के स्वस्थ होते ही बोर्ड परीक्षा को लेकर हालात की समीक्षा करेंगे।

बता दें कि, 8 मई से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होनी हैं. करीब 56 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. सोमवार को केंद्र ने CBSE बोर्ड की परीक्षाओं लेकर बड़ा फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी तर्ज पर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर भी बड़ा फैसला है सकता है.

 

Latest News

World News