Trending News

भारत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक SUV कार Hyundai Kona, यहां पढ़ें कार की 10 खूबियां

[Edited By: Admin]

Tuesday, 9th July , 2019 05:04 pm

हुंडई कोना (Hyundai KONA) भारत में लॉन्च हो चुकी है। ये Electric SUV है और इसकी कीमत 25.30 लाख रुपये से शुरू है। ये कीमत एक्स शोरूम है और फिलहाल ये इंट्रोडक्ट्री है यानी बाद में इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक SUV की खासियतों की बात करें तो इसे आप घंटे भर में लगभग फुल चार्ज कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए 50kW DC फास्ट चार्जर की जरूरत होगी।

कार की 10 बड़ी खूबियां...

Related image

  • इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंदई कोना को 25.30 लाख रुपये की किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है।
  • कंपनी का दावा है एसयूवी कोना फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। 
  • कोना 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक गाड़ी है, इसमें 39.2 किलोवाट की लिथियम ऑयल बैटरी दी गई है। 
  • कार को नॉर्मल मोड पर एसी लेवल चार्जर से चार्ज करने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगता है। 
  • वहीं डीसी फास्ट चार्जर से इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 57 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।
  • 50 किमी या इससे कम गाड़ी चलाने के लिए हर दिन एक घंटे की चार्जिंग पर्याप्त रहेगी।
  • कार पर तीन साल की अनलिमिटेड किमी वारंटी और बैटरी पर 8 साल/ 1,60,000 किमी की वारंटी होगी।
  • इलेक्ट्रिक कार महज 9.7 सेकेंड में 0 से 100 प्रति घंटा की रफ्तार पर दौड़ सकती है। 
  • इलेक्ट्रिक कार कोना के दो वर्जन है, लेकिन भारत में इसका 39.2 kWh वाला वर्जन ही आएगा। 
  • इस कार में 131 bhp की पावर है और यह 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। 

Latest News

World News