[Edited By: Punit tiwari]
Monday, 19th April , 2021 01:21 pmकानपुर-कोरोना वायरस की चपेट में आने से भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और एमएलसी सलिल विश्नोई के छोटे भाई समीर विश्नोई का निधन हो गया। एमएलसी सलिल विश्नोई के छोटे भाई समीर की तबीयत अचानक खराब हुई और टेस्ट कराने के बाद वे कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सोमवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सलिल विश्नोई के युवा उद्यमी भाई समीर की मौत के बाद क्षेत्र में मिलने वालों का जमावड़ा लग गया। सैकड़ों की संख्या में लोग उनके पांडव नगर स्थित घर पर पहुंचे, जहां कोरोना का पालन कराया गया और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी ने मास्क लगाया हुआ था। अंतिम यात्रा 2:00 बजे भैरव घाट जाएगी।