लखनऊ- शारजाह से लखनऊ आ रही फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। ऐसा एक पैसेंजर की तबीयत बुरी तरह बिगड़ने की वजह से हुआ।
इंडिगो की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इंडिगो फ्लाइट 6E 1412, जो शारजाह से लखनऊ लाई जा रही थी, उसमें अचानक एक पैसेंजर की तबीयत बिगड़ने की वजह से फ्लाइट को पाकिस्तान डाइवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अफसोस की बात है कि पैसेंजर को बचाया नहीं जा सका। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कराची एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, 67 वर्षीय हबीबुर रहमान का निधन फ्लाइट में ही हो गया था। उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। पैसेंजर के मृत घोषित होने पर तमाम लीगल कार्यवाही करने के बाद फ्लाइट सुबह 8 बजकर 36 मिनट पर भारत के लिए रवाना हुई। यह पहला मौका नहीं है, जब भारतीय विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है।