Trending News

कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में सामने आए 2.73 लाख नए केस, 1619 लोगों ने दम तोड़ा

[Edited By: Admin]

Monday, 19th April , 2021 11:19 am

नई दिल्ली-कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरे स्टेन ने देश में हाहाकार मचा दिया है। कई राज्‍यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्‍पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1619 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 29 लाख 53 हजार 821 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 19 लाख 29 हजार 329 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 78 हजार 769 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि 30,596 नए मामले सामने आए। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाए गए, जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है. उन्होंने बताया कि 129 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,830 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।

Latest News

World News