Trending News

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, यहां देखें अपने राज्य-शहर के मौसम का अपडेट

[Edited By: Admin]

Friday, 13th December , 2019 03:35 pm

गुरुवार रात और शुक्रवार तड़के पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग और स्काईमेट के अनुसार अलगे कुछ दिनों तक मौसम का ये रुख बरकरार रहेगा. इसे देखते हुए कुछ जगहों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.


उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी गुरुवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई है. अल्मोड़ा जिले के चौबटिया में शुक्रवार को भी ताजा बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने यहां आज भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इसकी वजह से सड़क मार्ग सहित कुछ अन्य जरूरी सेवाएं बाधित हो सकती हैं. लोगों को हिदायत बरतने को कहा गया है.

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तेज बारिश और हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. दिल्ली के लोधी रोड, संसद मार्ग, आरके पुरम सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई जिसने मौसम का मिजाज ही बदल दिया. इसका असर विमानों की उड़ानों पर भी पड़ा है.मौसम विभाग कई दिनों से तेज बारिश होने की संभावना जता रहा था.

जम्मू-कश्मीर में मौसम बिगड़ा, बारिश-बर्फबारी से लेह हाईवे और मुगल रोड बंद

श्रीनगर से देश के विभिन्न हिस्सों में हवाई यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को वीरवार छठे दिन भी राहत नहीं मिल पाई. बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 27 उड़ानें रद्द क रनी पड़ीं, जिससे सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. जम्मू और कश्मीर के अधिकतर मैदानी इलाकों में बारिश के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से पारे में गिरावट आई है.

त्रिकुटा पहाड़ियों में बारिश और धुंध के कारण दोपहर बाद से कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा प्रभावित हुई. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है. जिला राजोरी और पुंछ को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाला मुगल रोड भी बंद चल रहा है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वनवे यातायात बहाल है। इससे कई स्थानों पर भीषण जाम की स्थिति रही.

पंजाब में बूंदाबांदी और दिनभर छाए बादल ने बढ़ाई ठंड

पंजाब में गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बारिश ने पूरे पंजाब में सर्दी बढ़ा दी है. बरसात से तापमान में कमी आई है. लुधियाना में ठिठुरन बढ़ गई है. पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) के विशेषज्ञों के अनुसार 13 और 14 दिसंबर को लुधियाना के आसपास भारी बरसात के साथ ओले पड़ सकते हैं.

ऐसे में पारा और नीचे जा सकता है.किसानों की सलाह है कि वह अगले दो दिन गेहूं की फसल को पानी न दें और फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी ना करें. ज्यादा बरसात होने के कारण खेतों में पानी भर सकता है और तेज हवाओं से फसलों को नुकसान हो सकता है.

फसलों के लिए संजीवनी बनी हल्की बारिश

हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. दूसरी तरफ पानीपत समेत कई शहरों में वायु प्रदूषण काफी कम हो गया. इस सीजन की पहली बारिश के साथ ही शीत लहर चलने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है.

मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने शुक्रवार को भी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके बाद लगातार तीन दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा परेशान कर सकता है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवा के साथ सुबह से ही गरज-चमक के साथ शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुक-रुक देर शाम तक जारी रहा.

भोपाल में छाई धुंध

मध्यप्रदेश के भोपाल में भी धुंध के कारण सुबह कम विजिबिलिटी रही.

गुरुवार शाम से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हुई है. शुक्रवार को भी इन इलाकों में बारिश जारी रहने के अनुसार है. शनिवार को भी बिहार से लगे कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. बारिश की वजह से इन इलाकों में पारा गिरा है. ओलावृष्टि की वजह से कुछ जगहों पर फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

Latest News

World News