Trending News

गुजरात में कोरोना से हड़कंप, अहमदाबाद-सूरत समेत इन चार शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

[Edited By: Punit tiwari]

Tuesday, 16th March , 2021 01:33 pm

गुजरात में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते महानगरों (अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट) में जारी नाइट कर्फ्यू को मार्च अंत तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही कर्फ्यू का समय भी रात 12 की बजाय 10.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक कर दिया गया है।

बता दें, कोरोना मामलों के बढ़ने के चलते इन चारों शहरों में दिवाली के बाद से ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था। पहले कर्फ्यू का समय रात 11.00 से सुबह 6.00 बजे तक का रखा गया था। करीब 15 दिन पहले ही एक घंटा कम कर कर्फ्यू का टाइम रात 12.00 से सुबह 6.00 बजे तक किया गया था। कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अहमदाबाद नगर निगम ने इस पर काबू पाने के लिए बीते शनिवार को ही महत्वपूर्ण निर्णय ले लिया था। नगर निगम ने जोधपुर, नवरंगपुरा, बोडकदेव, थलतेज, गोता, पालड़ी, घाटलोदिया और मणिनगर में रात 10 बजे के बाद दुकान और मॉल को बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है।

नाइट कर्फ्यू वाले चारों शहरों की स्थिति
सोमवार को सूरत में सबसे ज्यादा 262 नए मामले आए। जबकि अहमदाबाद में 209, वडोदरा में 93, राजकोट में 95, मामले दर्ज किए गए हैं। गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, चारों शहरों से 594 मरीज डिस्चार्ज भी हुए।

राज्य में फिर बढ़ रहा कोरोना
पूरे गुजरात में कोरोना के ताजा आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को 890 मामले सामने आए। यह इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले नए वर्ष पर एक जनवरी को 734 संक्रमित मिले थे, जबकि 26 दिसंबर को 890 मामले सामने आए थे। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2,79,097 पर पहुंच गई है। वहीं सोमवार को राज्य में कोरोना से एक की जान चली गई। यह एकमात्र मौत सूरत में दर्ज की गई। अब तक कुल 4425 लाेगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है।

Latest News

World News