Trending News

गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयार वायुसेना,राफेल, चिनूक और अपाचे दिखाएंगे दम

[Edited By: Punit tiwari]

Monday, 18th January , 2021 05:06 pm

दिल्ली-गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार भारतीय वायुसेना के शौर्य का जोर-शोर से प्रदर्शन किया जाएगा। वायुसेना की झांकी में राफेल लड़ाकू विमान से लेकर अमेरिकी एयरक्राफ्ट चिनूक भी शामिल होगा। इसके लिए वायुसेना ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। परेड में स्वदेशी छोटे लड़ाकू एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल और अस्त्र मिसाइल भी गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा होंगी।

दो इंजन वाले अत्याधुनिक राफेल विमान जल्द ही वायुसेना में शामिल होने जा रहे हैं। फ्रांस की कंपनी दसॉ एविएशन की ओर से निर्मित इस फाइटर जेट को सबसे आधुनिक विमान माना जाता है क्योंकि इनकी मारक क्षमता और अलर्ट सिस्टम काफी मजबूत है। इन विमानों को उड़ाने के लिए वायुसेना के पायलट फ्रांस जाकर ट्रेनिंग भी ले चुके हैं।

राफेल के अलावा हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर तेजस भी झांकी का हिस्सा होंगे जिनका निर्माणा HAL ने किया है. तेजस 21 हजार फुट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है और हवा से मिसाइल छोड़ सकते हैं. साथ ही हेलिकॉप्टर 70 एमएम रॉकेट और 20 एमएम गन से लैस है जो दुश्मन पर अचूक निशाना साध सकती है। अपाचे हेलिकॉप्टर की पहली खेप भारत आ चुकी है और आठ अपाचे वायुसेना में शामिल हैं. वहीं इस साल के आखिर तक कुल 22 अपाचे हेलिकॉप्टर एयरफोर्स को मिलने वाले हैं. इन हेलिकॉप्टर्स को पंजाब के पठानकोट और जोरहाट एयरबेस पर तैनात किया जाना है. इनकी उड़ान के लिए पायलट्स की ट्रेनिंग भी हो चुकी है और जल्द ही यह अभ्यास का हिस्सा होंगे. उधर, अमेरिकी हेलिकॉप्टर चिनूक और हमलावर अपाचे भी गणतंत्र दिवस के मौके पर वायुसेना की ताकत दिखाने को तैयार हैं। वायुसेना की झांकी में तीन चिनूक हेलिकॉप्टर की उड़ान के बाद अपाचे आकाश में कलाबाजियां करता दिखेगा। चिनूक को हाल में वायुसेना में शामिल किया गया है। इसमें एंटी टैंक मिसाइल से लेकर किसी भी मुश्किल हालात में उड़ान भरने की ताकत है।

 

Latest News

World News