Trending News

फिल्म Article 15 : जातिवाद और सिस्टम पर आयुष्मान खुराना का 'जबरदस्त एक्शन'', विरोध तेज

[Edited By: Admin]

Friday, 28th June , 2019 05:15 pm

नए जमाने के बॉलीवुड स्टार बन चुके आयुष्मान खुराना की फिल्म 'Article 15' रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म का एक ओर तेजी से विरोध हो रहा है तो दूसरी ओर आयुष्मान की एक्टिंग की जबरदस्त सराहना हो रही है।  

फिल्म में आयुष्मान खुराना एक आईपीएस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी पोस्टिंग उत्तर भारत के एक दूरस्‍थ गांव में होती है। आयुष्मान की पोस्टिंग के दिन ही रात में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो जाता है और एक बच्ची गायब हो जाती हैl

Image result for article 15

फिल्म की कहानी
इसके बाद पूरा प्रशासन तंत्र उस केस को रफा-दफा करने लग जाता हैl चूंकि घटना SC/ST जाति की लड़कियों के साथ हुआ होता हैl तो फिल्म में SC/ST जाति के लोगों को किस प्रकार संघर्ष करना पड़ता है, उसे भी दर्शाया गया हैंl केस आयुष्यमान खुराना अपने हाथ में लेते हैं और जातिवाद की धारा से ऊपर उठकर सही तरीके से केस को हल करने में जुट जाते हैंl

Image result for article 15

फिल्म को दर्शक देखने सुबह ही सिनेमाघर में पहुंचने लगेl कई दर्शकों ने इस मौके पर संविधान की धारा 15 को समझने की भी बात कहीl कई दर्शकों ने फिल्म आयुष्यमान खुराना के कारण देखने आने की बात कहीl इंटरवल में फिल्म देखकर निकल रहे लोगों के चेहरे पर एक अजीब सी ख़ामोशी थीl इसके बाद जब फिल्म का समापन हुआl तब दर्शकों को फिल्म के माध्यम से उनके सवालों के जवाब मिलने की बात भी समझ में आईl कई दर्शकों ने फिल्म को हाथों-हाथ लियाl कई लोगों ने जातिवाद और सिस्टम भी फिल्म के माध्यम से समझ में आने की बात कहीl

Image result for article 15

फिल्म में कई प्रकार के उलझे सवालों को सुलझाने में लगे आयुष्यमान खुराना को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैl फिल्म में प्रशासन के अंदर के जातिवाद वाले सीन को बहुत ही रोचकता के साथ दर्शाया गया हैl फिल्म की कहानी रोचक और दिलचस्प हैl आयुष्मान खुराना ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया हैl फिल्म में मनोज पाहवा की भूमिका भी सराहनीय हैl फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर और लुक पर भी बहुत काम किया गया हैl

Image result for article 15

फिल्म के माध्यम से संविधान की धारा 15 को आम लोगों की समझ के लिए अच्छे से बताया गया हैl फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा फिल्म के माध्यम से अपनी बात कहने में सफल रहे हैंl वह दबे-पिछड़ों की बात को फिल्म में उजागर करते हैंl फिल्म में पिछड़ों को आगे लाने के लिए अगड़ों को भी प्रयत्न करने की भी बात कही गई हैl यह फिल्म समाज में वैमनस्यता की बजाय जागरूकता फैलाती नजर आती हैl फिल्म की नाटकीयता अंत तक बनी रहती हैl फिल्म 17 से 18 करोड़ में बने होने के चलते इसके बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के अच्छे आसार हैंl इस फिल्म को वर्ड ऑफ़ माउथ का लाभ भी मिलेगाl फिल्म में ईशा तलवार, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अयूब ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया। आयुष्मान खुराना की यह फिल्म भी अच्छी है जिसे देखना चाहिए। 

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म आर्टिकल-15 लगातार विवादों में है। इसमें वह पहली बार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। ब्राह्मण समुदाय का आरोप है कि फिल्म में उनकी छवि को धूमिल किया गया है। यह फिल्म शुक्रवार को जैसे ही कानपुर के सिनेमाघरों में पहुंची विरोध शुरू हो गया। रेव थ्री, सपना पैलेस, हीरपैलेस, आईनाक्स आदि सिनेमाघरों में फिल्म की टिकट बिक्री की सूचना पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ता भड़क उठे। कई सिनेमाघरों में कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा भी किया। भारी विरोध के चलते कई सिनेमाघरों ने आनन-फानन शो रद करने की सूचना दी तो सिनेप्रेमी भड़क उठे और अपना पैसा वापस मांगने लगे। कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा। बवाल की आशंका पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। 


सीएम योगी से की अपील फिल्म का प्रदर्शन रोका जाए

Image result for article 15 protest


फिल्म को लेकर कई सामाजिक संगठन विरोध में उबाल है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम डीएम को एक ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि इस फिल्म में समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई है, अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। अगर फिल्म का प्रदर्शन होता है तो फिल्म से वे दृश्य और डायलॉग हटा लिए जाए जो कि किसी समाज विशेष के खिलाफ हो। 

Latest News

World News