केरल-आग की चेतावनी के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर कराई गऊ। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने ये जानकारी दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक फायर वार्निंग फ्लाइट के कार्गो कम्पार्टमेंट से आई थी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट ने कोझिकोड में आपातकालीन लैंडिंग की है। पायलटों ने ये आपातकालीन लैंडिंग कार्गो कम्पार्टमेंट से फायर अलार्म के आने पर की। विमान में बैठे सभी 17 यात्री सुरक्षित है। जहाज पर सवार लोगों को कोई चोट नहीं लगी है और न ही विमान को नुकसान पहुंचा है। विमान में यात्रा कर रहे 17 पैसेंजर के लिए कालीकट से कुवैत के लिए नई उड़ान निर्धारित की गई थी।