Trending News

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में जनपद वासियों से की अपील

[Edited By: Aviral Gupta]

Monday, 23rd May , 2022 05:06 pm

 

कानपुर। सड़क सुरक्षा माह जो कि विगत 19 मई से 18 जून, 2022 तक आयोजित किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों के जीवन की रक्षा करें। सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना सुनिश्चित कराएं। सड़क सुरक्षा संबंधी अपनी जिम्मेदारी निभाए, बीआईएस मार्क का हेलमेट प्रयोग करें वा सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, उलटी दिशा में वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, तेज गति से वाहन ना चलाएं, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, निश्चित सवारी ही गाड़ी में बैठाये, गलत ढंग से ओवरटेक ना करें, सड़क पर हमेशा बायीं ओर चलें, स्टॉप लाइन पर रुके व जेबरा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें, स्कूली बच्चे निर्धारित बस स्टॉप से ही चढ़ें व उतरें उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधानी से आगे बढ़े, सिग्नल पर लाल बत्ती देखकर रुकें व हरी बत्ती देखकर सड़क पार करें, सड़क पर स्टंट ना करें एवं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी विद्यालयों में बच्चों को अभी से दी जाए, बच्चे यातायात के नियमों की जानकारी अपने घर, परिजन व मित्रों सहित अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों आदि को देने में ज्यादा सहायक होते हैं, बच्चों की सभी लोग आसानी से बात मानते हैं। उन्होंने कहा कि चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह सरकार द्वारा जारी यातायात संबंधी दिशा निर्देशों को स्वयं जाने तथा दूसरों को जानकारी दें, इसके अलावा यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों के जीवन की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचें, सुरक्षित यात्रा करें, जीवन बहुमूल्य है, इसकी रक्षा करें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सुगम सुरक्षित यात्रा का है अपने को तथा दूसरों को सुरक्षित रखें इस मनोभाव के साथ यात्रा करें।

Latest News

World News