Trending News

थाना समाधान दिवस में कमिश्नर डीएम ने की सुनवाई दिए निर्देश

[Edited By: Aviral Gupta]

Saturday, 28th May , 2022 04:41 pm

 

कानपुर । थाना समाधान दिवस में आने वाली समस्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने हेतु आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने थाना समाधान दिवस बिठूर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो जिसके लिए मौके पर दोनों पक्षों को बुलाकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाए भूमि विवाद के मामलों में मौके पर टीम भेजकर लोगों का निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया और निर्देश दिए ।  इस दौरान साथ में कानपुर कमिश्नर विजय मीणा भी मौजूद रहें । थाना समाधान दिवस में प्राप्त चार शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर 4 टीमों को भेजा गया। इस मौके पर  बिठूर के केस्को से सम्बंधित अधिकारी उपस्थित नही हुए जिनका स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए तथा समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त थाना दिवसों में समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। साथ ही बिठूर में  बरसात से पहले समस्त नाली ,नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें । क्षेत्र की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराए ।बिठूर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए ।घाटों पर लगातार साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय एवं वस्त्र बदलने आदि की व्यवस्था कराते हुए व्यवस्थित तरीके से विजुअल रूप में साइन बोर्ड लगाया जाएं ताकि लोगो को आसानी से उसकी जानकारी हो सके। बिठूर में स्थित वैध टेंपो स्टैंड का निरीक्षण किया। जहां पर पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था है।

इस दौरान आई शिकायतों में हिंदूपुर निवासी रवि ने शिकायत की कि उन्होंने जमीन खरीदी है जिसका दाखिल खारिज उनके नाम है लोगो द्वारा समस्या उतपन्न की जा रही है जिसकी जांच हेतु मौके पर आर 0आई0 तथा एसएचओ को मौके पर जांच हेतु भेजा। मीरा दीक्षित ने शिकायत की कि उनकी भूमि पर आस पास के लोगो द्वारा बाउंड्री बनवाने में समस्या उत्पन्न की जा रही है । जिसके दृष्टिगत मौके पर आर आई तथा एसएचओ संयुक्त टीम बनाते हुए मौके पर जांच हेतु भेजा।  दिनेश कुमार निवासी गंभीरपुर कछार ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर पास के लोगों द्वारा समस्या उत्पन्न की जा रही है जिस के दृष्टिगत तत्काल उप जिलाधिकारी सदर को मौके पर जांच हेतु निर्देशित किया। आशा गोस्वामी ने शिकायत करते हुए कहा कि किराएदार द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है जिसके दृष्टिगत मौके पर एसएचओ तथा लेखपाल को जांच हेतु भेजा गया।

Latest News

World News