Trending News

उत्तर प्रदेश में 7 में 6 सीटों पर बीजेपी की जीत

[Edited By: Aviral Gupta]

Tuesday, 10th November , 2020 05:31 pm

 

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी उपचुनाव में भी जादू चला है। जनता जनार्दन योगी के काम से खुश है। कुल 7 में से 6 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत मिली है। मल्हनी (जौनपुर) की एकमात्र सीट पर ही समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं बसपा और कांग्रेस की बात करें तो दोनों दलों को बड़ा झटका लगा है। इनके एक भी प्रत्याशियों को जीत नहीं नसीब हुई है। बसपा-कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है।  उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी के श्रीकांत कटियार को जीत  मिली है उन्होने सपा के  सुरेश पाल को हारया , देवरिया से बीजेपी के डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को जीत मिली उन्होने सपा के  ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को हरा कर करीब 19 हजार मतों से जीत दर्ज की , जौनपुर के
मल्हनी सपा से लकी यादव  ने निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह को करीब 4500 मतों से हराया ,
बुलंदशहर में बीजेपी के उषा सिरोही को जीत मिली उन्होने  सपा के हाजी युनूस  को हराया , फिरोजाबाद के
टूंडला से बीजेपी के प्रेमपाल धनगर को जीत मिली उन्होने सपा के  महराज सिंह धनगर को हराया , अमरोहा के नौगांव सादात से बीजेपी की संगीता चौहान को जीत मिली उन्होने सपा के  जावेद अब्दी हराया तो वही कानपुर के घाटमपुर से बीजेपी के उपेंद्र पासवान को जीत मिली उन्होने बसपा के  कुलदीप संखवार को हराया ।

Latest News

World News