Trending News

बिहार चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, तीन चरणों में होंगे चुनाव, जानिए- कब आएंगे नतीजे

[Edited By: Rajendra]

Friday, 25th September , 2020 01:39 pm

कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनावी शंखनाद होने जा रहा है। चुनाव आयोग बिहार चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चूका हैं।बिहार में तीन चरणों में होगा मतदान होगा, चुनावी माहौर पूरी तरह से जोश में है ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तरह से जनता को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार चुनावों की घोषणा करते हुए कई अहम बदलावों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया. देश में फैली महामारी और लोकतांत्रिक अधिकारों के बीच सामंजस्य का नमूना बिहार चुनाव में देखने को मिलेगा.

महामारी के दौरान यह पहली ऐसी विधानसभा चुनाव होगी, जिसमें काफी कुछ पहले की अपेक्षा बदला हुआ दिखने वाला है. चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव जरूर कोरोना महामारी के बीच हो रहे लेकिन चुनाव नागिरकों को लोकतांत्रिक अधिकार है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 कोरोना के समय दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. बता दें कि बिहार में बिहार में कुल मतदाता 7 करोड़ 79 लाख जिसमें महिला मतदाता 3 करोड़ 39 लाख हैं जबकि पुरुष मतदाता 3 करोड़ 79 लाख हैं.

पहले फेज में 71 निर्वाचन क्षेत्र, 16 जिले (31 हजार मतदान केंद्र),दूसरे फेज में 94 निर्वाचन क्षेत्र, 17 जिले (42 हजार मतदान केंद्र) और तीसरे फेज में 78 निर्वाचन क्षेत्र, 15 जिले (33.5 हजार मतदान केंद्र) होंगे.

बिहार में तीन चरणों में मतदान बताया गया कि बिहार में तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 71, दूसरे में 94 सीटों पर मतदान होगा. CEC सुनील अरोड़ा ने बताया कि तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव होंगे.

-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी चुनाव नियमों को ध्यान में रखना जरूरी होगा।

-चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया के दुरुपयोग होने पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे उम्मीदवार जिनमें किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज है उन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करना होगा।

-चुनाव प्रचार के समय लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा जरूरी

महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा मतदान

-चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना से पीड़ित मरीज भी मतदान कर सकेंग।

बिहार में तीन चरणों में होगा मतदान

पहला चरण - 28 अक्टूबर को मतदान

दूसरा चरण -3 -नवम्बर को मतदान

तीसरा चरण -7 नवम्बर को मतदान

बिहार में 10 नवम्बर को आएंगे नतीजे

Latest News

World News