Trending News

अखि‍लेश ने कराया कोव‍िड टेस्‍ट, बेकाबू हालात पर योगी सरकार को घेरा

[Edited By: Aviral Gupta]

Tuesday, 13th April , 2021 02:36 pm

 

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखि‍लेश यादव ने मंगलवार को अपना कोरोना का टेस्‍ट करवाया। इसके साथ ही उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से बेकाबू होते हालातों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अखि‍लेश का कहना है कि यूपी में कोरोना पर न‍ियंत्रण पाने का झूठा ढ‍िंढोरा पीटा गया। अखि‍लेश यादव ने ट्वीट में कहा, उ.प्र. में कोरोना से जो हाहाकार मचा है उसके लिए भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा। टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एंबुलेंस की कमी, टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाई की कालाबाज़ारी पर भाजपा सरकार चुप क्यों है। स्टार प्रचारक कहां हैं?

आपको बता दें , अखि‍लेश यादव ने खुद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं क‍िया था। वह रविवार को हरिद्वार में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज से मिलने पहुंचे थे, जबकि नरेंद्र ग‍िरि कोरोना पॉजिटि‍व पाए गए थे। उन्हें आश्रम में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अखिलेश ने न स‍िर्फ उनसे मुलाकात की, बल्‍कि उन्हें माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। फोटो में अखिलेश यादव और महंत नरेंद्र गिरि महाराज के मुलाकात के दौरान और भी कई लोग नजर आए। इस दौरान दो शख्स मास्क भी नहीं लगाए थे। इसस पहले अखि‍लेश यादव उत्तराखंड में दरगाह हजरत साबिर ए पाक पिरन कलियर शरीफ में भी चादर चढ़ाने पहुंचे थे।

Latest News

World News