Trending News

एक साल बाद चांदनी रात में अब कैसे होगा ताज का दीदार

[Edited By: Aviral Gupta]

Friday, 20th August , 2021 05:08 pm

 

कोविड संक्रमण की वजह से ताजमहल का दीदार पर्यटकों के लिए पिछले 16 अप्रैल से बंद है। लेकिन एक बार फिर चांदनी रात में पर्यटक ताजमहल की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे। जी हां...जिला प्रशासन की तरफ से ताजमहल को रात में खोलने की परमिशन दे दी गई है। परमिशन के मुताबिक, 21, 23 और 24 अगस्त को ताज का नाइट व्यू देख सकेंगे। पर्यटकों के भ्रमण के लिए आधे-आधे घंटे के तीन स्लॉट जारी किए, जिसमें वो ताज का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए एक दिन पहले ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा। बता दे कि आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन हित में ताजमहल का नाइट व्यू का यह फैसला लिया गया है। कोविड-19 के सभी सुरक्षा मानकों के साथ ही ताजमहल रात में खोला जाएगा। इसके लिए 30-30 मिनट के तीन स्लॉट रखे गए हैं। पहला स्लॉट रात 8.30 बजे से नौ बजे तक रहेगा। दूसरा स्लॉट नौ बजे से रात 9.30 बजे तक रहेगा। तीसरा स्लॉट रात 9.30 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से ताजमहल का दीदार पिछले 16 अप्रैल से बंद है।

हालांकि, पर्यटन को देखते हुए एक बार फिर चांदनी रात में ताज का दीदार करने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है। अधीक्षण पुरातत्वविद् वसतं कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत हर आधे घंटे के स्लॉट में 50 पर्यटकों को ही ताज के दीदार की अनुमति होगी। बताया कि ताज के रात्रि दीदार के लिए सर्किल आफिस के काउंटर से एक दिन पहले टिकट बुक कराया जा सकता है। एएसआई ऑफिस आगरा में 22 माल रोड पर मौजूद है। तो वहीं, दूसरी तरफ योगी सरकार ने 22 अगस्त दिन रविवार से उत्तर प्रदेश के अंदर कोरोना कर्फ्यू को खत्म करने का निर्देश जारी कर दिया है। यानी रविवार को लगने वाला कोरोना कर्फ्यू अब खत्म हो गया है। कुछ दिन पहले ही दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट देते हुए सरकार ने शनिवार की बंदी खत्म कर दी थी। हालांकि, प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहने की बात कही थी। इसको लेकर गृह विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की। तो वहीं, अब योगी सरकार ने 22 अगस्त दिन रविवार से उत्तर प्रदेश के अंदर कोरोना कर्फ्यू को खत्म करने का निर्देश जारी कर दिया है।

Latest News

World News