Trending News

जंगली आग से 41 एकड़ जमीन जली कैलिफोर्निया में

[Edited By: Rajendra]

Monday, 19th October , 2020 11:46 am

स साल की शुरूआत से अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अब तक लगी 8,600 से अधिक जंगली आग में 41 लाख एकड़ (16,592 वर्ग किमी) से अधिक जमीन पर लगे पेड़ जल चुके हैं. कैलिफोर्निया के वानिकी अग्नि सुरक्षा विभाग (कैल फायर) ने यह जानकारी दी है. खबरों के मुताबिक,राज्य में अब तक इस आपदा से 31 लोगों की मौत हो चुकी है

वानिकी अग्नि सुरक्षा विभाग के मुताबिक़, रविवार तक पूरे राज्य में 7,700 से अधिक दमकलकर्मी जंगली आग पर काबू पाने के लिए मोर्चे पर डटे थे और दमकलकर्मियों ने२३ नई आग पर काबू पाने के लिए भी तेजी से काम किया, जिससे उन पर जल्दी काबू पा लिया गया. अगस्त कॉम्प्लेक्स में लगी आग को राज्य के इतिहास में सबसे बड़ी आग माना जा रहा है. इस जंगली आग ने अब तक मेंडोकिनो, हम्बोल्ट, ट्रिनिटी, तेहमा, ग्लेन, लेक कोलुसा काउंटियों में 1.03 मिलियन यानि कि 10 लाख एकड़ से अधिक (4,168 वर्ग किमी) जमीन को जला दिया है.

Latest News

World News