Trending News

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित-लिंक देखिये

[Edited By: Vijay]

Monday, 23rd November , 2020 01:02 pm

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट---uppsc.up.nic.in पर कंबाइंड स्टेट और अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है.

 
PCS (प्री) -2020 में, कुल 5393 उम्मीदवार पास हुए. ACF / RFO प्रारंभिक परीक्षा -2020 की बात करें तो कुल 180 उम्मीदवारों को सशर्त रूप से सफल घोषित किया गया है.

इस साल, कुल 5,95,696 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था. आयोग ने 11 अक्टूबर, 2020 को 1282 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की, जिसमें कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 3,14,699 (52.82 प्रतिशत) उपस्थित हुए थे.

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, पहली  शिफ्ट की परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे और दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी.

यूपीपीएससी सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि इन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दायर विशेष अपील (डी) 475/2019 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन हैं.

Latest News

World News