ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। जोमैटो अब सिर्फ 15 मिनट में खाना डिलीवर करेगा। कंपनी ने अपने ऐप पर ग्राहकों के लिए 15 मिनट में फूड डिलीवर करने का नया ऑप्शन दिया है। हालांकि रेस्टोरेंट से डिलीवरी लोकेशन 1.5 किलोमीटर से कम होनी चाहिए।
आपको बता दें कंपनी ने अभी 15 मिनट फूड डिलीवरी सर्विस को सिर्फ भारत के कुछ शहरों में ही शुरू किया है. हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, और न ही इसके बारे में कुछ खास जानकारी दी गई है.
अगर ये सर्विस जल्द ही लागू होती है तो जोमैटो फूड डिलीवरी सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ जाएगा, जोमैटो के इस कदम से फूड डिलीवरी सेगमेंट में एक नया बदलाव आ सकता है. इसका सीधा असर जोमैटो के कॉम्पिटिटर जैसे स्विगी, बोल्ट, मैजिकपिन, जेप्टो आदि पर पड़ेगा. बता दें 15 मिनट में डिलिवरी वाली लिस्ट में उन आइटम्स को पेश किया गया है जो या तो रेडी-टू-ईट है या जिसे फटाफट तैयार किया जा सकता है.
फिलहाल यह सर्विस सभी जगह अवेलेबल नहीं है। इससे पहले कंपनी ने इसी सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर करीब 3 साल पहले लॉन्च किया था। तब यह सर्विस को केवल दिल्ली, गुरुग्राम और बैंगलुरु जैसे शहरों में शुरू किया था। इससे पहले Zomato की क्विक कॉमर्स यूनिट Blinkit ने 10 मिनट में फूड डिलिवरी के लिए Bistro के जरिए एंट्री की थी. हालांकि Bistro ने अभी काम करना शुरू नहीं किया है, लेकिन इसकी वेबसाइट पर बताया गया है।