Trending News

महंगे दामों में ऑक्सीजन फ्लोमीटर बेचने वाले युवक पकड़े गए

[Edited By: Aviral Gupta]

Sunday, 2nd May , 2021 11:17 am

 

कानपुर । वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन का कुछ लोग फायदा उठाने में जुटे हुए हैं। ऐसे ही दो लोगों को कानपुर पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो लोग ऑक्सीजन फ्लोमीटर ज्यादा दाम में बेचते हुए रेंज हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की। कोरोना काल में मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर असीम अरुण अभियान चलाये हुए हैं। इसके साथ ही एक अज्ञात सूचनाकर्ता द्वारा सूचना दी गयी कि कोई व्यक्ति ऑक्सीजन के सिलिंडर में लगने वाले ऑक्सीजन फ्लोमीटर जिसकी कीमत सम्भवतः 1300 रुपये है। वह उसे 10 हज़ार में देने के लिए तैयार हुआ है। सीसामऊ थानाक्षेत्र के एसीपी निशांक शर्मा ने तुरंत मामले को संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी के नेतृत्व में सादे कपड़ों में टीम को लगाया और उसे मौके से ऑक्सीजन फ्लोमीटर के साथ एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पकड़ा गया अभियुक्त की शिनाख्त प्रशांत गौतम निवासी रामबाग बताया साथ ही अपने मालिक का नाम पदम राज निवासी बेनाझाबर बताया। मौके से ही अभियुक्त प्रशान्त द्वारा उसके मालिक पदमराज से बात की गई और इसे कहा गया कि कुछ और ऑक्सीजन फ्लोमीटर चाहिए है। पार्टी उसके लिए 15000 देने को तैयार है। वह तैयार हो गया और वह बताये हुए पते पर पहुंच गया और टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सीसामऊ एसीपी निशांक शर्मा ने बताया मुकदमा एक अज्ञात सूचनाकर्ता की शिकायत सादे कपड़ों में पुलिस टीम को लगाकर दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। इनके पास से ऑक्सीजन फ्लोमीटर भी बरामद किया है। जिसे ये कई गुना ज़्यादा दामो में बेचते है।इनको गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही करी जा रही है।

Latest News

World News